चंदौली-जिले में अंतिम चरण में होने वाले निकाय चुनाव में आज नामाकन के पहले दिन चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चकिया से बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद की पुत्रवधू अनिता ने खरीदा नामाकन पत्र, विधायक की बहू के पर्चा खरीदने से नगर पंचायत चुनाव में बढ़ी हलचल, बीजेपी ने चकिया से अभी तक घोषित नही किया है अध्यक्ष पद का कोई उम्मीदवार.
चंदौली-शारदा की पुत्रवधू अनिता ने खरीदा नामाकन पत्र
