Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

Azamgarh: Sharp shooter Rajan Pasi arrested with Two another Accused by STF

Azamgarh: Sharp shooter Rajan Pasi arrested with Two another Accused by STF

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आजमगढ़ जिला के थाना गंभीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अछीछी के अवनीश राय व नीरज यादव की हत्या करने के लिये आये कुख्यात अपराधी व शार्प शूटर राजन पासी को उसके साथियों सहित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर इनके पास से असलहे एवं मोबाइल फोन को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ में दाखिल कर उसके विरूद्व विभिन्न अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

विगत काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को प्रदेश के अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उप्र द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मे एस. आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर एवं वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद आज़मगढ., मऊ व गाजीपुर में कुख्यात अपराधी राजन पासी अपने साथियों के साथ हत्या एवं लूट करने की फिराक में है। इस सूचना पर निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ गोरखपुर एवं वाराणसी की टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ पहुॅच कर प्राप्त अभिसूचनाओं को विकसित किया गया।

इसी दौरान शनिवार को समय लगभग 4:00 बजे सांयकाल मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि कुख्यात अपराधी राजन पासी अपने दो साथियों के साथ रोडवेज बस स्टेशन के के पीछे बन्धे पर खडा है, यदि शीघ्रता किया जो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर कुछ दूर जाने पर बंधे पर खडी दो मोटरसाइकिल एवं एक पिकअप गाड़ी के पास तीन व्यक्ति खडे दिखायी दिये, जिन्हें टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा गाली देते हुये पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिसमें टीम कर्मी बाल-बाल बचे और पुलिस टीम द्वारा अपने सूझ-बूझ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुये आवश्यक बल का प्रयोग कर उपरोक्त तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुये उनके पास उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त राजन पासी ने पूछताछ पर बताया कि जनपद आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अछीछीपुर निवासी अरूण कुमार राय व इसके भाई संजय राय द्वारा अपने गांव के रहने वाले अवनीश राय और नीरज यादव की हत्या के लिये इन्हें सुपारी दी गयी थी। अरूण राय ने हमलोगों को उपरोक्त हत्या करने के लिये लगभग 10 दिन पहले मुंबई से भेजा था। हमलोग मुबंई में अरूण राय के पास ही रह रहे थे। योजना के अनुसार अवनीश राय की मुखबीरी अवनीश राय के घरेलू नौकर लाल साहब यादव उर्फ मुन्ना पुत्र ठाकुर प्रसाद यादव निवासी सोनवर थाना बक्सा जनपद जौनपुर द्वारा की जानी थी।

इसमें सबसे पहले अवनीश राय की हत्या की जाती, जिसमें लाल साहब यादव उर्फ मुन्ना (घरेलू नौकर) अवनीश राय की पहचान कराता। इसके पश्चात् इन लोगों द्वारा अवनीश राय को पिकअप से कुचला जाता और इसे एक्सीडेण्ट का रूप दिया जाता और जरूरत पडने पर गोली भी मारी जाती। इसके बाद फिर नीरज यादव की हत्या की जाती, जिसके लिये आज हमलोग यहां इकठ्ठा हुये थे। यहाॅं से जाकर अवनीश राय की हत्या की जानी थी, परन्तु पुलिस मुठभेड हो गयी और हमलोग पकड़ लिये गये।

उपरोक्त हत्या किये जाने के पीछे का कारण बताया गया कि ग्राम अछीछी के ही अरूण राय का भाई संजय राय वर्तमान में ग्राम प्रधान है। संजय राय जब ग्राम प्रधानी का चुनाव लडा था, तब उस समय संजय राय के विरोध में अवनीश राय द्वारा अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया गया था तभी से इन लोगों के बीच में रंजिश चल रही थी। नीरज यादव के द्वारा अरूण राय, संजय राय और आदर्श राय के विरूद्ध थाना गंभीरपुर आजमगढ़ में लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

यह उल्लेखनीय है कि राजन पासी श्याम बाबू पासी गैंग का सक्रिय सदस्य था तथा एक कुख्यात बदमाश है। इसका मुख्तार अंसारी, एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या में शामिल मुनीर गैंग के सदस्य तनजीम खान, अम्बेडकरनगर के कुख्यात अपराधी मुबारक खान, एवं मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कन्नौजिया से इसके नजदीकी संबंध हैं। इसके दुस्साहसिक वारदातों का लंबा इतिहास है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद मऊ अन्तर्गत थाना चिरैयाकोट अन्तर्गत रायपुर बाजार में दिनांक 3 मई 2018 को हुई लूट की घटना में यह वांछित भी चल रहा है।

अभियुक्त का विवरण

➡राजन पासी पुत्र देवमुनि पास निवासी मलिकपुरा थाना भाॅंवरकोल जनपद गाजीपुर।
➡इन्द्रजीत सरोज उर्फ इनरू पुत्र लालमन निवासी हथिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
➡लालसाहब उर्फ मुन्न यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी सोनवर थाना बक्सा जनपद जौनपुर।

विवरण बरामदगी

➡एक पिस्टल-9 एमएम
➡एक खोखा कारतूस 9 एमएम।
➡दो जिन्दा कारतूस 9 एमएम
➡एक अदद तमन्चा 315 बोर
➡दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
➡एक महिन्द्रा पिकअप गाडी-यूपी-50एटी-4452
➡एक बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर हीरो होण्डा मोटरसाइकिल।
➡एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल नं.-जेएच-10 डी-2287
➡तीन मोबाइल फोन
➡कुल 1340/-रूपया नगद।

Criminal History of Sharp shooter Rajan Pasi

ये भी पढ़ें-

लखनऊ कैश वैन लूट और गनमैन की हत्या का आरोपी विनीत तिवारी गिरफ्तार

शामली: शराब पीने को लेकर कांवरियों के दो गुटों में भिड़ंत, एक कांवरिया की मौत

लड़की बन लड़के मांग रहे थे भीख, महिलाओं समेत 19 लोग पकड़े गए

अमेठी: गोमती नदी पर पुल में दरार हादसे का भय, प्रशासन हुआ चौकन्ना

लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा

एक लाख का इनामी खूनी लुटेरा विनीत तिवारी अपने जीजा कवींद्र के साथ गिरफ्तार

अभियुक्त ने बताया लूट कांड और गनमैन की हत्या का पूरा घटनाक्रम

खूनी लुटेरे के डर से पांच महीने में ही डर कर भाग गया था पुलिसकर्मी

दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर भागने में लुटेरे ने ली थी बहनोई की मदद- एसएसपी

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

Related posts

वीडियो: मिर्ज़ापुर पुलिस पर बेकसूर को फंसाने का आरोप!

Sudhir Kumar
7 years ago

पद्मावत पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन हुआ: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Kamal Tiwari
6 years ago

ओवरलोडिंग पर हुई कार्रवाई, ASP और ADM ने की छापेमारी, अलग-अलग थाना क्षेत्रो में पकड़े गए 73 ओवरलोड ट्रक।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version