Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शताब्दी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची,18 मिनट खड़ी रही ट्रेन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में नई दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस एक बड़े अग्निकांड से बच गई। यहां पर पतंग ओएचई में फंसने से शार्ट सर्किट हो गया। कानपुर-लखनऊ रूट की ओएचई लाइन में शार्ट सर्किट होने से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर रोक दिया गया। देश की सबसे वीआईपी ट्रेन में शुमार शताब्दी एक्सप्रेस आज बर्निंग ट्रेन होने से बच गई।

ट्रेन कानपुर निलकने के बाद उन्नाव आउटर पर पहुंची थी। इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रेन के रवाना होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। आरपीएफ उपनिरीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस के रुकने की सूचना पर तुरंत ही स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए थे। ट्रेन व यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वहां पर स्टाफ को तैनात कर दिया गया था। ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी वहां से वापस लौट आए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कानपुर-लखनऊ रूट की ओएचई लाइन में शॉट सर्किट [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ रूट की ओएचई लाइन में शॉट सर्किट होने से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर रोक दिया गया। ट्रेन के यात्रियों में अनहोनी की आशंका के चलते अफरा-तफरी मच गई। पतंग फंसने से ओएचई में हुए शार्ट सर्किट का पता चलते ही रूट पर दौड़ रहीं दूसरी ट्रेनों को भी जहां का तहां रोक दिया गया। आनन-फानन में एस एंड टी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइन की मरम्मत करवाते हुए करीब 12 बजे शताब्दी को रवाना करके रूट पर ट्रैफिक को सुचारु किया। इस दौरान ट्रेन करीब 18 मिनट तक खड़ी रही।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पतंग का मांझा फंस जाने से हुई जोरदार स्पार्किंग[/penci_blockquote]
वीआईपी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस कानपुर से लखनऊ को रनथ्रू जा रही थी। अभी ट्रेन गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आउटर के पास ही पहुंची थी कि करीब 11:36 बजे पर ओएचई लाइन में पतंग और उसका मांझा फंस जाने से इसमें जोरदार स्पार्किंग हुई। यह देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। गंगाघाट, कानपुर, लखनऊ के अलावा दिल्ली तक के अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। वहीं यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन विभाग के अधिकारियों ने एसएंडटी विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पतंग फंसने से ट्रिप हुई लाइन को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को 11:54 बजे लखनऊ की ओर रवाना किया गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

फोन से बात करने के शक को लेकर दो पक्षों मे जमकर चले ईट पत्थर और लाठी डंडे, दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल, महिलाये भी शामिल, एक ही गांव के यादव और चौहान पक्षों मे धंटो चला गुर्रीला युद्ध, सूचना पर पहुंची डायल 100 और स्थानीय पुलिस काफी मस्कत के बाद झगड़े को शांत कराने में लगी, फ़ोन पर एक पछ का लड़का फ़ोन पर बात कर रहा था,तो दूसरे पछ ने समझा कि उनके पछ से किसी लड़की से बात कर रहा है, सुखपुरा थाना क्षेत्र के खडैला गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

क्या अपने खिलाफ दर्ज ‘इस केस’ पर खुद सुनवाई करेंगे योगी आदित्यनाथ!

Shashank
8 years ago

कैबिनेट की बैठक खत्म, सचिवालय लेखा समेत 3 प्रस्तावों को मंजूरी!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version