उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बहुचर्चित मामले रामजन्मभूमि और बाबरी विवाद देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, हालाँकि कोर्ट ने इस मामले पर आपसी बातचीत से हल निकालने पर जोर दिया था. इस दौरान शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी एक याचिका दायर करके विवादित स्थल को राममंदिर के लिए देने और एक मस्जिद दूसरी जगह बनाने की हिमायत की थी. आज वसीम रिज़वी ने सहमति से बनने वाली इस मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अमन रखने रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें :यहाँ रस्सी के रेलवे फाटक से बचाई जाती है लोगों की जान
विवादित भूमि को लेकर वसीम रिज़वी ने दिया ये बयान
- शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने आज अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि एवं बाबरी विवादित स्थल पर बयान दिया.
- वसीम रिज़वी ने कहा कि शिया वक़्फ़ बोर्ड आपसी सहमति से अयोध्या विवाद निपटाने के पक्ष में है.
- उन्होंने ये भी कहा कि विवादित ज़मीन पर मस्जिद बनाया जाना जायज़ नही है.
- क्यों कि बल प्रयोग कर के मस्जिद बानना इस्लाम के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें :वीडियो: जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं श्रद्धालु
- वसीम रिज़वी ने अपने बयान में आगे कहा कि अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए.
- साथ ही मुसलमानों को मंदिर से दूर कही मुस्लिम इलाके में मस्जिद बनाना चाहिए.
- उन्होंने सहमति से बनने वाली इस मस्जिद का नाम भी सुझाया.
- वसीम रिज़वी ने कहा कि सहमती से दूसरी जगह बनी मस्जिद का नाम अमन मस्जिद रखा जाए.
- इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मस्जिद का नाम आक्रमणकारियों के नाम पर ना रखा जाए.
- गौरतलब हो कि शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक ने भी एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर बनाये जाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें :.. तो इसलिए सतीश मिश्रा ने @BspUp2017 से छुड़ाया अपना पीछा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....