शिक्षा मित्रों के समायोजन को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत के 48 घंटे पहले आए फैसले के बाद यूपी के अमेठी में एक के बाद एक दो शिक्षा मित्रों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. आज एक दिव्यांग शिक्षा मित्र ने यहां ज़हर खा लिया, और सुसाइड नोट में इसका कारण जिंदगी से हार को मानना बताया है. इस हादसे के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि बुधवार को ब्लाक संग्रामपुर में भी एक शिक्षिका की हार्ट अटैक से मौत हुई थी.

जहर खाकर घर से दूर नाले में जाकर लगाई छलांग-

  • अमेठी के जामो थाना अन्तर्गत ग्राम सभा कटारी के प्राथामिक विद्यालय हरदासपुर में    समायोजित दिव्यांग सहायक अध्यापक महेश कुमार ने देर रात पायज़न खाया.
  • फिर अपनी साइकिल से घर से दूर नाले में जाकर छलांग लगा दी.
  • यहां घर वालों को इस सबकी कानों-कान ख़बर नहीं.
  • सुबह जब परिजनों ने महेश कुमार को घर से लापता पाया तो तलाश शुरु कर दी.
  • घर से दूर नाले की पुलिया के पास मिली साइकिल से कन्फर्म हुआ कि वो यही आसपास है.
  • उधर सूचना पाकर डायल 100 की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
  • घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव निकाला जा सका.

देर रात 12:17 बजे लिखा सुसाइड नोट-

  • गौरतलब हो कि मृतक शिक्षा मित्र महेश कुमार ने अपनी मौत से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है.
  • महेश ने ये सुसाइड नोट रात क़रीब 12 बजकर 17 मिनट पर लिखा था.
  • जिसमे उसने अपनी मौत का कारण लिखा था.
  • सुसाइड नोट में उसने जिंदगी की जंग हारने की बात लिखी है.
  • साथ ही अपनी प्रापर्टी छोटे भाई राकेश को दिए जाने की बात भी लिखी है.
  • सुसाइड नोट में स्पष्ट लिखा है कि वो खुद सल्फास खाकर अपनी जिंदगी ख़त्म कर रहा है.

अप्रैल 2017 में हुई थी शादी-

  • आपको बता दें कि महेश 5 भाईयों में चौथे नम्बर पर था.
  • हाल ही में 9 अप्रैल 2017 को उसकी शादी रामगंज निवासी दीपमाला के साथ हुई थी.
  • सूत्रों की मानें तो अब दीपमाला गर्भ से है.
  • उधर इस तरह आकस्मिक मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.
  • यहां बता दें कि जामो ब्लाक के बीआरसी के अनुसार महेश की नियुक्ति वर्ष 2005 में शिक्षा मित्र के रूप में हुई थी.
  • वर्ष 2014 में सहायक अध्यापक के रूप में उसका समायोजन हुआ था.

डीएम ने शिक्षा मित्रों से की संयम से काम लेने की अपील-

  • बीते बुधवार को संग्रामपुर ब्लाक में समायोजित सहायक अध्यापिका सरोजनी शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हुई थी.
  • जिसके बाद अब समायोजित अध्यापक महेश ने सुसाइड कर लिया है.
  • जिसको देखते हुए अमेठी के डीएम योगेश कुमार ने बातचीत में कहा है कि वो ज़िले के सभी शिक्षा मित्रों से अपील करते हैं कि इस तरह का क़दम न उठाए.
  • संयम से काम लेकर सरकार के सामने अपना पक्ष रखें या फिर माननीय न्यायालय के सामने दुबारा पेश हों.
  • जहाँ वो अपनी बात न्यायालय में कहें.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे क़दम उठाने से कोई फाएदा नहीं है.
  • इस दुःख की घड़ी में वो पीडित परिवार के साथ हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें