आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को देखते हुए शिवसेना ने भी यूपी में अपना अभियान तेज कर दिया है। हलाकि सभी राजनीतिक पार्टियों की विधान सभा चुनाव पर निगाहें टिकी हैं। सभी दल अपने अपने तरीके से रैलियां, कई प्रकार की यात्रायें करके चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी के चलते शिव सेना के राज्य प्रमुख ठा. अनिल सिंह ने मंगलवार को यूपी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यूपी में भाजपा, सपा और बसपा, कांग्रेस के खिलाफ 250 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
8 तारीख को होगी प्रत्याशियों की सूची की घोषणा
- राज्य प्रमुख ने बताया कि 250 सीटों पर जो प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे उनकी घोषणा अगले माह की 8 तारीख को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद संजय राउत करेंगे।
- आगामी 14 जनवरी को प्रदेश कोर कमेटी की बैठक इलाहाबाद संगम तट पर आहूत की गई है।
- इसमें राम मंदिर निर्माण सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी।
- इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रभारी सांसद चंद्रकांत खैरे संबोधित करेंगे।
आदित्य ठाकरे करेंगे प्रचार
- आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सभी चरणों में राष्ट्रीय नेता सांसद व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे प्रचार के लिए आएंगे।
- चुनाव का मुद्दा हिंदुत्व सहित राम मंदिर का निर्माण हुआ विकास का होगा।
- भारतीय जनता पार्टी यानी की जुमला पार्टी से किसी भी प्रकार का उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं होगा।
नोटबंदी से कराह रहा पूरा देश
- उन्होंने कहा आज नोटबंदी पर पूरा राष्ट्र कराह रहा है।
- किसान मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं।
- अनेक बेटियों का विवाह नोट बंदी की भेंट चढ़ गया है।
- भाजपा की यूपी में सरकार नहीं बनने वाली।
भाजपा ने भगवान राम से भी किया धोखा
- राज्य प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने प्रभु राम के साथ में धोखा किया है।
- प्रभु राम को 14 वर्ष का वनवास था।
- यह राम श्रापित हैं इन्हें 28 वर्ष तक यूपी में कोई उपलब्धि नहीं मिलेगी।
- शिवसेना की सरकार बनी तो एक माह के भीतर राम मंदिर निर्माण होगा।
- बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद शर्मा, प्रदेश महासचिव रणविजय सिंह, सतीश शुक्ला और नवनियुक्त सह प्रवक्ता अमित सिंह चौहान व पार्टी लखनऊ के जिला प्रभारी संजय सिंह चौहान उपस्थित थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aditya Thackeray
#Alliance
#assembly elections 2017
#BJP
#breking news
#BSP
#Congress
#EC
#Notbandi
#propagation
#Ram Temple
#shiv sena
#Shiv Sena to contest in 250 seat
#Shiv Sena UP
#shiv sena uttar pradesh
#SP
#state of charge
#State President
#thakur Anil Singh
#UP Election 2017
#vidhan Sabha elections
#आदित्य ठाकरे
#कांग्रेस
#गठबंधन
#ठा. अनिल सिंह
#ताजा खबर
#नोटबंदी
#प्रचार
#बसपा
#भाजपा
#यूपी इलेक्शन 2017
#यूपी प्रभारी
#राज्य प्रमुख
#राम मंदिर निर्माण
#विधान सभा चुनाव 2017
#शिव सेना
#शिव सेना उत्तर प्रदेश
#सपा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.