Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक ‘आब्दी’ के बदले 6 विकेट, शिवपाल का पलटवार!

अखिलेश यादव ने जावेद आब्दी का सिंचाई विभाग का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था. ये वही जावेद आब्दी हैं जिनको शिवपाल ने मंच से धक्का दिया था. अब जावेद आब्दी को विभाग सौंपने के बाद शिवपाल यादव ने पलटवार किया है. 6 लोगों का पार्टी से टिकट काटते हुए शिवपाल ने नए नामों की सूची जारी कर दी है. जिनमें प्रमुख हैं-

  1. कानपुर कैंट से अतीक अहमद.
  2. मुख़्तार अंसारी के भाई सिबग्तुल्ला मोहम्मदाबाद से,
  3. राजकिशोर सिंह के भाई डिंपल,
  4. नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसिमुद्दीन सिद्दीकी

sp-list

शिवपाल ने किया पलटवार: 

एक जावेद आब्दी के बदले शिवपाल यादव ने 6 लोगों के टिकट काट दिए. शिवपाल यादव के इस कदम के बाद सपा में फिर से खलबली मच सकती है. अखिलेश यादव ने जावेद आब्दी को सिंचाई विभाग में प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था. शिवपाल यादव के पास कोई मंत्रालय नही है. सिंचाई विभाग सहित 13 विभाग शिवपाल यादव के पास थे, जिन्हें अखिलेश यादव ने वापस ले लिया था. शिवपाल यादव अब संगठन में अपनी ताकत दिखाते हुए टिकट अपनी पसंद से बाँट रहे हैं.

जाहिर है, अब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच थमता हुआ विवाद फिर कहीं ना कहीं नया रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीँ आब्दी ने भी विभाग मिलते ही अखिलेश यादव के तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए थे. आब्दी ने कहा था कि अखिलेश यादव ही यूपी के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.

Related posts

अमेठी-अमेठी में देर रात पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

Desk
4 years ago

आज इन 7 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे मुख्यमंत्री योगी!

Divyang Dixit
8 years ago

हमीरपुर : शूटर सनी सिंह ने जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की नहीं मिला रिकार्ड।

Desk
2 years ago
Exit mobile version