Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा के धरना प्रदर्शन से शिवपाल यादव ने बनाई दूरी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी ने आलू किसानों के साथ धोखा, धान की खरीद में लूट, खाद बीज न मिलना, बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि, गन्ना भुगतान का बकाया, ऋणमाफी में किसानों के साथ छल तथा किसानों की समस्याओं व बढ़ते अपराधो को लेकर अमेठी के तिलोई तहसील में धरना दिया। सपा के धरने के बीच पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा शासन में खुशहाल थे किसान

अमेठी के सपा जिला अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने वर्तमान सरकार पर किसानों के साथ उत्पीड़न व शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में किसानों के हित की बात करने वाले केवल समाजवादी पार्टी ही हैं। केवल यही पार्टी किसानों के हित की बात सोचती है। सपा सरकार ने अपने शासन काल में किसानों के कल्याण और उनकी खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं शुरू की थी। उनको समय से खाद, उन्नतिशील बीज, नि:शुल्क सचाई और विद्युतापूर्ति की व्यवस्था की थी। किसान आज इन्हीं चीजों के लिए परेशान है।

नहीं मिल पा रहा अनाज का उचित मूल्य

उत्तर प्रदेश में किसान बेहाल हैं योगी सरकार किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही है, किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा, आलू का उत्पादन करके किसान परेशान है और उत्पादित किये गए अनाज का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी अमेठी के तमाम पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवपाल ने बनाई दूरी :

समाजवादी पार्टी ने आलू किसानों के समर्थन में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक तहसील पर जाकर समाजवादी पार्टी नेताओं ने धरना दिया। इस धरना प्रदर्शन पर सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव खामोश नजर आये। उन्होंने हमेशा की तरह सपा के इस कार्यक्रम से भी अपनी दूरी बनाये रखी।

 

ये भी पढ़ें : समाजवादी रथ यात्रा पर निकलने की अखिलेश ने की तैयारी

Related posts

प्रधानमंत्री की वाराणसी यात्रा को लेकर बैठक, प्रमुख सचिव गृह कर रहे बैठक, डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद, बनारस के एडीजी, आईजी और एसएसपी के साथ वीसी की, १२ मार्च को पीएम का वाराणसी दौरा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गाजीपुर: ट्रेन में वेटिंग के नाम पर सीटों के बंदरबाट का खेल

Kamal Tiwari
7 years ago

Sultanpur: जनपद में एक साथ आधा दर्जन लोग पाये गये कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप

Desk Reporter
4 years ago
Exit mobile version