Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लालू को सजा देने वाले जज शिवपाल को नहीं मिल रहा न्याय

shivpal singh

भारत की न्याय व्यवस्था में सभी विश्वास करते हैं और न्यायपालिका के आदेश को मानते हैं। न्यायलय ही ऐसी जगह है जहाँ से हुआ आदेश सभी को मानना पड़ता है चाहे वह सत्ता में बैठा कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। न्याय और न्याय पालिका आदेश सभी के लिए सामान्य होता है। मगर अब एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें जनता को न्याय देने वाले को ही न्याय नहीं मिल रहा है।

शिवपाल सिंह को नहीं मिल रहा न्याय :

चारा घोटाले में राजद प्रमुख और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई गयी है। इस सजा को सुनाने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह एकाएक चर्चाओं में आ  गये थे। शिवपाल सिंह की छवि उनके करीबीयों में काफी शांत और न्यायप्रिय जज की बनी हुई है। मगर लालू को सजा सुनाने वाले जज को ही उनके पैतृक घर उत्तर प्रदेश में न्याय की दरकार है। दोषियों को सजा सुनाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजने वाले शिवपाल सिंह आज खुद उत्तर प्रदेश में न्याय के मोहताज हो गये है।

जालौन के रहने वाले हैं शिवपाल :

लालू यादव जैसे देश के बड़े नेता को 3.5 साल की सजा सुनाकर शिवपाल सिंह अचानक सुर्ख़ियों में छा गये थे। मगर इतना बड़ा फैसला लेने वाले शिवपाल आज खुद अपने घर में न्याय से दूर हैं। सीबीआई की विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं। सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश शिवपाल के घर के लोग जालौन में न्याय के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं। मगर प्रशासनिक उदासीनता के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

घर की जमीन के बीच से निकली है सड़क :

रांची में लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह के घरवाले जालौन के स्थानीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। शिवपाल सिंह जालौन के गांव शेखपुर खुर्द के निवासी हैं जहाँ अपनी पैतृक जमीन के बीच से चक रोड निकल जाने से वे परेशान हैं। इसमें वे कई बार स्थानीय आला अधिकारियों के पास जा चुके हैं, मगर अधिकारी उनकी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं।

Related posts

लखीमपुर खीरी: खड़े ट्रक में टकराई ओवरलोड टाटा मैजिक, 12 की मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

ये हैं जनता के सेवक जो दे रहे हैं जनता को गाली !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

लापरवाह सीएमओ की लापरवाही जारी, HIV पीड़ित दम्पति से नहीं मिलने पहुंचे, लापरवाह सीएमओ के हाथ में जिले की कमान, दम्पति की मौत का इंतजार कर रहा विभाग, दम्पति के गरीब होने पर नहीं मिले अधिकारी, जानकारी होने पर भी जिम्मेदारी से भाग रहे सीएमओ, अपनी जिम्मेदारी को नही निभा पा रहे लापरवाह सीएमओ, सीएमओ का ऑफिस की कुर्सी से नहीं छूट रहा मोह, कुर्सी के मोह में अपनी जिम्मेदारी भूल गए सीएमओ, दम्पति को HIV+ होने से दहशत में है गांव के लोग, गांव बझेड़ा खुर्द में 5 साल से HIV+ पीड़ित है बुजुर्ग दंपति।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version