Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जब मुलायम ने बहन नहीं माना तो अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं मायावती – शिवपाल

Shivpal Singh Yadav Fight Against Nephew Akshay Yadav Firozabad Seat

Shivpal Singh Yadav Fight Against Nephew Akshay Yadav Firozabad Seat

समाजवादी पार्टी के खिलाफ बेहद सक्रिय शिवपाल सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बुआ होने पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फीरोजाबाद से आगामी लोकसभा चुनाव लडऩे की घोषणा कर खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी या सरकार में कोई बड़ा या मंत्री पद नहीं चाहता था। मैं केवल इज्जत चाहता था, लेकिन मुझे षड्यंत्र के तहत पार्टी से अलग कर दिया गया। उस आदमी पर कोई कैसे विश्वास कर सकता है, जिसने अपने पिता और चाचा को धोखा दिया हो। इसके बाद हमें मजबूरी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन करना पड़ा।

शिवपाल ने कहा कि जब मुलायम ने मायावती को कभी भी बहन नहीं बनाया, तब वह अखिलेश यादव की बुआ कैसे हो सकती हैं।शिवपाल यादव ने कहा कि वही बहन जी हैं न? न नेता जी ने बहन जी बनाया, ना हमने बहन जी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गईं। और बताओ, बुआ का कोई भरोसा है, कहां चली जाएं।उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को ‘गुण्डा’, सपा को गुंडों की पार्टीं तथा उन्हें दुराचारी बताने वाले दल के साथ गठबंधन पिता और चाचा का साफ अपमान है। इटावा में कल गणतंत्र दिवस पर शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा के गठबंधन पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती तो किसी की भी सगी नहीं हैं। शिवपाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को जहां पर भी फायदा नजर आएगा तो वह साथ देने वाले को किनारे कर देती है। समाजवादी पार्टी को तीन-तीन बार झटका देते हुए भाजपा के साथ सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि मायावती का अखिलेश यादव को भतीजा बताना भी बड़ा ड्रामा है।

शिवपाल सिंह यादव ने फीरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। यहां से शिवपाल के चचेरे भाई और सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव लोकसभा सदस्य हैं। इटावा में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि फीरोजाबाद के लोग चाहते हैं कि मैं वहां से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूं। इसी कारण लोगों का भावना का आदर करते हुए मैं फीरोजाबाद से ही लड़ूंगा। शिवपाल ने अखिलेश को बबुआ बताते हुए कहा कि इस बबुआ ने तो अपने बाप को भी धोखा दिया है। वहीं बुआ (मायावती) ने कभी जिसे भाई बनाया था उस बीजेपी को धोखा दिया है। इसके बाद शिवपाल यादव ने इमोशनल होते हुए कहा कि मैंने अखिलेश के लिए क्या-क्या नहीं किया। जिसने बाप को बाप नहीं समझा,चाचा को चाचा नहीं समझा उस पर कैसे भरोसा किया जाए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

हाथरस: विद्यालय संचालक रुपए लेकर करा रहे नकल

UP ORG Desk
5 years ago

मेरे समर्थन में किसी पत्र और बयान की जरूरत नहीं!

Rupesh Rawat
8 years ago

हाइवे पर कुत्ता आने से नहीं लैंड कर पाया सुखोई, देखिये नजारा!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version