Kanpur – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर के व्यवसायी मृतक मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले

Kanpur –

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर के व्यवसायी मृतक मनीष गुप्ता के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए न्याय मिलने तक पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की बीते दिनों गौरखपुर के एक होटल में पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रदेश भर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है,मामलें को लेकर आज सुबह अखिलेश यादव के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की, शिवपाल सिंह यादव ने मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता से मिलकर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए परिवार को ढांढस बंधाया, पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में पुलिस हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है, लोग गुंडों, बदमाशों से ज्यादा पुलिस से डर रहे हैं,पुलिस की निरंकुश कार्यशैली से जनता में भय है, महिलाओं पर हिंसा अपराध के मामलें बढ़े हैं, सरकार से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है।शिवपाल सिंह ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी को सरकारी नौकरी व उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएं।हम पीड़ित परिवार के साथ है।

Report – Sumit

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें