Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इटावा: शिवपाल के बेटे आदित्य यादव ने पुराने सपाइयों से किया संपर्क

shivpal son aditya yadav

2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा की इन तैयारियों को तब झटका लगा जब कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। शिवपाल यादव का दावा है कि सपा के निष्क्रिय और सम्मान न पाने वाले नेताओं के लिए ये सेक्युलर मोर्चा बनाया गया है और जल्द ही इसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसी क्रम में इटावा में सपा के एक बड़े नेता से शिवपाल के बेटे आदित्य ने मुलाकात की है जिसके बाद नयी चर्चाये शुरू हो गयी हैं।

सपाइयों से आदित्य यादव ने किया संपर्क :

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव ने सपा के गढ़ इटावा के भरथना चौराहा पर कई सपा नेताओं से मुलाकात की। दोनों के बीच हालचाल जानने के बाद सेक्युलर मोर्चा की सियासी जमीन को मजबूत करने अपर चर्चा हुई। शिवपाल सिंह यादव के बाद अब उनके बेटे आदित्य यादव भी इस मोर्चे को मजबूत करने में जुट गए हैं। सियासी पंडितों के अनुसार, सेक्युलर मोर्चा की युवा विंग की कमान आदित्य यादव के हाथों में हो सकती है। शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे अपने सभी खास लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]सेक्युलर मोर्चा की युवा विंग की कमान आदित्य यादव को मिल सकती है[/penci_blockquote]

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष से से मिले आदित्य :

इटावा के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव व शिवपाल सिंह के खास विपिन यादव के घर पर आदित्य यादव चाय पीने पहुंचे। यहां समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करने से संबंधित बातचीत हुई। युवा नेता विपिन यादव की क्षेत्र में एक अच्छे नेता के रूप में पहचान है। उन्होंने कहा कि सेकुलर मोर्चा के पदाधिकारी जो जिम्मेदारी मुझे सौंपेंगे, वे उसका निर्वाहन करेंगे। इस मौके पर जसवंतनगर से कृष्ण यादव, सचिन यादव, अवनीश यादव, एनटी यादव सहित तमाम कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

सातवें राउंड में CM योगी आदित्यनाथ देखेंगे 6 विभागों की प्रेजेंटेशन!

Divyang Dixit
7 years ago

भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर मुकदमा दर्ज

Dhirendra Singh
8 years ago

चिनहट में युवक की पीट-पीटकर हत्या, खेत में मिला शव

Sudhir Kumar
5 years ago
Exit mobile version