उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर से मौजूदा विधायक शिवपाल सिंह बुधवार 2 अगस्त को इटावा में मौजूद थे, जहाँ उन्होंने सहकारी बैंकों और सहकारिता आन्दोलन(shivpal talks co-operative Council) को लेकर मीडिया से बात की। गौरतलब है कि, शिवपाल सिंह यादव प्रदेश सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं।
सहकारिता आन्दोलन को नहीं मिला आयाम(shivpal talks co-operative Council):
- सपा नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को अपने गृह जनपद इटावा में मौजूद थे।
- जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
- मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने सहकारी समिति के कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, सहकारिता आन्दोलन आयाम नहीं मिला।
- जिसका कारण उन्होंने ब्यूरोक्रेट की उपेक्षा को बताया।
- उन्होंने कहा कि, ब्यूरोक्रेट की उपेक्षा के चलते सहकारिता आन्दोलन को कभी आयाम नहीं मिल पाया।
सहकारी बैंकों को मदद की जरुरत(shivpal talks co-operative Council):
- सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने आगे सहकारी बैंकों की स्थिति पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, सहकारी बैंकों को मदद की जरुरत है।
- साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि. सहकारी बैंक सीधे किसानों से जुड़े होते हैं।
- वहीँ मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव सहकारी समिति की कई और समस्याएं भी उजागर की।
ये भी पढ़ें: बाप-बेटे ने मिलकर चुनाव आयोग को लगाया ‘चूना’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार