समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे के सहारे एक बार फिर से दम-खम दिखाने का दौर शुरू हो गया है. संगठन के मुखिया होने के नाते शिवपाल यादव खुलकर अपनी ताकत दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिन पूर्व ही शिवपाल ने ये संकेत दे दिया था कि टिकट बंटवारा उनके मर्जी के बिना नहीं होगा.

7 का पत्ता किया साफ़:

  • जगदीशपुर से अजीत प्रसाद का टिकट कटा
  • माधवगढ़ से लाखन सिंह कुशवाहा का टिकट कटा
  • कालपी से विष्णुपाल सिंह उर्फ नन्नू राजा का टिकट कटा
  • अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी का पत्ता साफ़
  • बिलग्राम से सुभाष पाल से पत्ता हुआ साफ़
  • तिलोई से मयंकेश्वर शरण का टिकट कटा
  • खागा से ओम प्रकाश गिहार का सपा से टिकट कटा

शिवपाल ने नहीं बुलाया अखिलेश और रामगोपाल को:

शिवपाल यादव ने युवजन सभा की बैठक बुलाई थी जिसमें अखिलेश और रामगोपाल को आमंत्रित नहीं किया गया था. शिवपाल और अखिलेश के बीच दूरियां कम नहीं हुई हैं. अखिलेश यादव जहाँ मुलायम सिंह यादव की रैली में नहीं शामिल हुए वहीँ शिवपाल यादव ने टिकट बंटवारे से अखिलेश और रामगोपाल को दूर ही रखा है.

7 लोगों का टिकट कट जाने के बाद ये बात खुलकर सामने आ रही है शिवपाल टिकट बंटवारे में कोई दखल नहीं चाहते हैं. अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि टिकट बंटवारे में उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि परीक्षा उनकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे ऐसे कितने फैसले शिवपाल बिना अखिलेश और रामगोपाल के करते हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें