समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव अब कदम पीछे खींचने के मूड में नहीं हैं। शिवपाल यादव का कहना है कि उन्होंने 2 साल तक सपा में कोई पद मिलने का इंतजार किया लेकिन अब नहीं। उन्होंने कहा कि अपमान सहने की भी एक सीमा होती है। हालाँकि बीच में खबरें थी कि अखिलेश और शिवपाल के बीच सुलह के लिए मुलायम प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस बीच शिवपाल की नयी पार्टी के आधिकारिक ऐलान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

अक्टूबर मध्य तक लांच करेंगे नयी पार्टी :

समाजवादी पार्टी से अलग होने की घोषणा कर चुके शिवपाल यादव अब आखिरकार अक्टूबर के मध्य में लॉन्च करेंगे। बीच में खबरें आयी थी कि यादव परिवार में शांति वार्ता के प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन इनके बीच बात बन नहीं पायी है। सूत्रों से खबर मिल रही है कि यादव परिवार में किसी प्रकार शांति वार्ता पर बात बन नहीं पाई है और शिवपाल यादव अब आखिरकार अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा अक्टूबर में लॉन्च कर देंगे। शिवपाल ने कुछ दिनों पहले ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की घोषणा की थी और सपा में सम्मान न मिलने वाले नेताओं को इसमें शामिल होने का न्योता दिया था।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]शिवपाल की नयी पार्टी के आधिकारिक ऐलान को लेकर बड़ी खबर आ रही है[/penci_blockquote]

सुलह के फार्मूले को किया नजरअंदाज :

हालाँकि बीच में खबर आयी थी कि मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल से बात कर पोरा विवाद सुलझाने की कोशिश की है। मुलायम चाहते हैं कि उनके भाई शिवपाल और बेटे अखिलेश यादव के बीच का विवाद खत्म हो जाए लेकिन ये दोनों नेता ही झुकने के मूड में नहीं हैं। शिवपाल सिंह यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी नई राजनीतिक पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगी। हम बीजेपी के खिलाफ सेक्युलर मोर्चे को मजबूत करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी लांच करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जल्दी ही पार्टी प्रवक्ता चुन लिए जाएंगे और अक्टूबर मध्य तक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें