Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जहरीली शराब कांडः पीड़ित परिवारों को मिला शिवपाल सिंह यादव का साथ

यूपी के कानपुर व आस-पास के जिलों में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहरीली शराब से रविवार को एक और शख्स की मौत हो गई थी। इस तरह अब मरने वालों की कुल संख्या 18 पहुंच गई है। इसके अलावा तीन मरीजों का हैलट में इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी के समर्थकों को लखनऊ बुलाया और उनके साथ बैठक की।

शिवपाल यादव ने की बैठक :

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगो की मौत की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने संगठन ‘शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन’ के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लखनऊ बुलाकर इस पूरे मामले की उनसे जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात करके सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जायेगी। शिवपाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं। शिवपाल ने पीड़ित परिवारों को पत्र भेजकर ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति मिलने की कामना की।

 

ये भी पढ़ें: मुलायम-अखिलेश के बाद एनडी तिवारी ने माँगा बंगला खाली करने के लिए समय

 

पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन :

शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत करीब दो दर्जन पदाधिकारी पीड़ित परिवारों से सचेंडी थानाक्षेत्र के गांव दुल, भूल, हेतपुर और सुरार जाकर मिले। इन परिवारों को शिवपाल यादव द्वारा भेजा गया पत्र सौंपा गया। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पीड़ित परिवारों ने जांच में हेरफेर होने की आशंका जताई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष ने जाँच अधिकारी सीओ स्वरूपनगर इस मामले पर फोन से बात की तो सीओ ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

 

ये भी पढ़ें: आगरा: समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की नवगठित कार्यकारिणी घोषित

Related posts

सशस्त्र सलामी के मामले में दारोगा की गलती से महकमे की फजीहत

Sudhir Kumar
7 years ago

सिसेंडी चौकी के सिपाही बलवन्त सिहं को एन्टीकरप्शन टीम ने पकड़ा। 35 हजार रूपये घुस लेते रंगे हाथ पकङा, सिसेंडी में पीड़ित की दीवार गिरवाने के एवज में माँगी थी 35 हजार रूपये की घूस, कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र चौकी में सिपाही है तैनात।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

संगठन निर्माण का काम सबसे महत्वपूर्ण, मजबूती से जुटे रहे पदाधिकारी: प्रियंका गांधी

Desk
3 years ago
Exit mobile version