शिवपाल ने लगाया आरोप :

  • सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
  • शिवपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार सहकारी समितियों के प्रजातांत्रिक स्वरुप को खत्म करना चाहती है।
  • सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार ने सहकारी समितियों के नियमों में बदलाव कर दिया है।
  • योगी सरकार अंतरिम प्रबंध कमेटी का प्रावधान करने संबंधी अध्यादेश जारी कर चुकी है।
  • शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार का ऐसा करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
  • उन्होंने कहा कि ये कदम सहकारी समितियों के प्रजातांत्रिक स्वरूप को समाप्त करने में हस्तक्षेप करना है।
  • शिवपाल ने कहा कि सहकारी निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के पश्चात समिति के सिद्धांत में परिवर्तन किया गया।
  • उन्होंने कहा कि योगी सरकार का ऐसा करना उनकी विवशता और हताशा को साबित कर रहा है।
  • सपा नेता ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए योगी सरकार के तिरस्कार पूर्ण आचरण को प्रदर्शित कर रहा है।
  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समय से सहकारी समितियों के निर्वाचन कराने की विफलता को छुपाने का काम किया।
  • ऐसा करने से जनता की आवाज को दबाने और कुचलने का कुत्सित प्रयास किया गया है।
  • शिवपाल यादव ने कहा कि निकट भविष्य में विधानमंडल का सत्र आहूत किया जा चुका है।
  • ऐसी दशा में अध्यादेश से नियमों में परिवर्तन राज्य सरकार द्वारा संविधान की उपेक्षा को साफ तौर पर दर्शाता है।
  • राज्य सरकार द्वारा जल्दबाजी में जारी अध्यादेश नियम विरुद्ध एवं बिल्कुल औचित्यहीन है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें