लोक निर्माण विभाग द्वारा सडकों को गड्ढा मुक्त करने के दिए गए आकंड़े पर शिवपाल यादव (shivpal yadav) ने सवाल उठाया है. गौरतलब है कि सीएम योगी द्वारा 15 जून तक सडकों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू किया गया है. अब पूर्व सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री रहे शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

सूबे में न बालू न गिट्टी, फिर कैसे भर गए गड्ढे:

  • शिवपाल यादव ने कहा कि सूबे में न बालू न गिट्टी, फिर कैसे गड्ढे भर गए.
  • उन्होंने कहा कि हमनें पूरी ताकत झोंक दी फिर भी 25 हजार किमी एक साल में सड़कें गड्ढामुक्त हुईं.
  • बीजेपी सरकार ने 2 महीने ही कैसे 76 हजार किमी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया.
  • उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं तो मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं.
  • इसके पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विभागवार जानकारी दी थी.
  • उन्होंने कहा था कि लोक निर्माण विभाग को 85160 किमी सड़क बनानी थी.
  • विभाग ने 70030 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम किया.
  • PWD ने 82% सड़क निर्माण किया और 18% सड़कें अभी भी बाक़ी है.
  • बता दें कि 15 जून तक समयसीमा पूरी होने के बाद निर्धारित काम पूरा नहीं हो सका था.
  • गोंडा और बहराइच में काम शून्य रहा था जिसपर सीएम ने जिला पंचायत से जवाब तलब किया था.

उप-मुख्यमंत्री ने दिया विभागवार गड्ढामुक्त सड़कों का ब्यौरा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें