उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का आज अंतिम चरण चल रहा है। सभी पार्टियां इस चुनाव में अपने बहुमत आने का दावा कर रही हैं। इस बीच शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देकर नयी चर्चाओं को शुरू कर दिया है।

शिवपाल यादव ने दिया बयान :

  • समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव इटावा में एक शादी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
  • इस दौरान उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके मंगल जीवन की कामना की।
  • इसके बाद शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किये।
  • शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को यूपी निकाय चुनाव में भारी जीत मिलेगी।
  • उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर सपा ने अच्छे प्रत्याशी उतारें हैं, उन सीटों पर सपा जरूर जीतेगी।
  • शिवपाल ने कहा कि जिन सीटों पर सपा के टिकट बेचे गये हैं, वहां पर पार्टी के लिए जीत संभव नहीं होगी।
  • सपा नेता ने कहा कि कुछ सीटों पर सपा ने अच्छे प्रत्याशी उतारें हैं, वहां जरूर हमें जीत मिलेगी।
  • शिवपाल ने कहा कि दलालों के माध्यम से टिकट दिए गये हैं, वहां पर कार्यकर्ता निर्दलीय होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
  • कई जगह सही टिकट नहीं दिए गये जहाँ पर कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे
  • इसी कारण उनके लिए हमने चुनाव प्रचार किया है।
  • शिवपाल ने कहा कि सपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया है।
  • अंत में कहा कि अगर नेताजी का अपमान नहीं होता तो फिर से अखिलेश यादव सीएम बन जाते।
  • सपा नेता इटावा में पार्टी के नेता रामकुमार परिहार की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें