यूपी के आजमगढ़ जिले में पूर्व सपा विधायक स्व. श्याम नारायण यादव की तेरहवीं पर आजमगढ़ आने वाले थे। सपा नेता एवं पूर्व विधायक श्याम नारायण यादव का 4 नवंबर को निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी संयोजक शिवपाल सिंह यादव चार्टर्ड प्लेन से आजमगढ़ आने वाले थे। इस संबंध में जिला प्रशासन से इसकी अनुमति मांगी गई थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली जिसके बाद उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ गया।

शिवपाल यादव ने माँगी थी अनुमति :

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में शिवपाल सिंह यादव को मंदुरी हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन उतारने की अनुमति नहीं मिली। इस हवाई पट्टी का विस्तार शुरू होने व परिचालन की स्थिति होने का कारण बताकर जिला प्रशासन ने प्लेन उतारने की अनुमति नहीं दी। इस कारण शिवपाल सिंह यादव का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जिला प्रशासन ने मंदुरी हवाई अड्डे पर विमान परिचालन के संबंध में पीडब्ल्यूडी व पुलिस से रिपोर्ट मांगी। एक्सईएन प्रांतीय खंड लोनिवि आरके सोनवानी ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण व यहां निर्माण सामग्री पड़े होने का हवाला दिया।

सियासी गलियारों में हो रही चर्चाएँ :

आजमगढ़ को मुलायम सिंह यादव का गढ़ माना जाता है। ऐसे में शिवपाल यादव को प्लेन उतारने की अनुमति ना मिलना, एक अलग तरफ इशारा कर रहा है। शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने इसका कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के मंडल प्रभारी पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपना रखा है। हवाई पट्टी पर थोड़ी सी सामग्री पड़ी है। पार्टी ही इसे हटवा देती लेकिन इसका बहाना बनाकर प्लेन उतरने नहीं दिया जा रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें