Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांप्रदायिक ताकतों को पराजित करने के लिए गठबंधन जरूरी- शिवपाल यादव

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को भारी अंतर से जीत हासिल हुई है। इस जीत से 2019 के पहले सपा में एक नयी ऊर्जा का संचार हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस जीत से काफी गदगद हैं और बसपा सहित अन्य सहयोगी दलों का समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं। दशकों के बाद सपा और बसपा किसी चुनाव के लिए एकसाथ आये हैं। सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव भी उपचुनावों में सपा की जीत से काफी खुश दिख रहे हैं और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सपा बसपा गठबंधन को मिली जीत :

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। खासकर गोरखपुर लोकसभा की जीत सपा के लिए काफी मायनों में अलग है। यहाँ पर सपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ का लगभग 27 सालों से चला आ रहा तिलिस्म तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस उपचुनाव में हुए सपा-बसपा गठबंधन की सभी तरफ तारीफें हो रही है। सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव भी सपा की जीत से काफी खुश हैं और अखिलेश यादव की तारीफें कर रहे हैं।

इटावा पहुंचे शिवपाल :

अपने मॉरीशस के दौरे के बाद पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव अपने गृह नगर इटावा पहुंचे। यहाँ पर उपचुनाव में मिली जीत पर शिवपाल ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन को पहले ही कर लिया जाता तो उत्तर प्रदेश में फिर सपा सरकार बनती। शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए गोरखपुर और फूलपुर की सीट जीतने पर सपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और अखिलेश की कड़ी मेहनत ने सपा को ऐतिहासिक विजय दिलाई है। अखिलेश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया इसलिए वे विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को पराजित करने के लिए गठबंधन बहुत जरूरी है। सपा की जीत पर गोरखपुर और फूलपुर की जनता बधाई की हकदार है।

Related posts

पुरानी रंजिश को लेकर कोटेदार के मारी गोली, गोली लगने से दो लोग घायल, कोटेदार अल्टो गाड़ी से रिश्तेदारी मे जा रहा था, पीछे से पिकप सवार दबंगों ने अल्टो गाड़ी में मारी टक्कर, टक्कर लगने से गाडी पल्टी, पिकप सबार दबंगों ने की कोटेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग से कोटेदार सहित एक और घायल, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देख दबंग पिकप गाड़ी छोड़कर भागे, दोनों घायलों निजी अस्पताल मे कराया भर्ती, दोनों की हालत गंभीर, थाना नबाबगंज के अचरा रोड का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बागपत- गैस सिलेंडर फटने से ब्लास्ट

kumar Rahul
7 years ago

एसपी ने थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किए बदलाव

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version