श्री कृष्ण वाहिनी के कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अपने बीच के रिश्तों को लेकर बात करते हुए कहा कि मैंने कभी डांटा नहीं समझाया लेकिन सपा के लोग मुझे हराने में लगे थे. 

शिवपाल यादव का बयान:

  • श्रीकृष्ण से कुछ सीखना चाहिए।
  • जैसे श्रीकृष्ण के घर सुदामा आये तो सुदामा को श्रीकृष्ण ने सब कुछ दे दिया।
  • मैंने भी बहुत कुछ दिया।
  • मैं नाम नहीं लेना चाहता.
  • मैंने कहा गलत मत करना.
  • चोरी तो बर्दास्त है लेकिन डकैती बर्दास्त नहीं है।
  • इतना कुछ होने के बाद मेरे मन में प्यार था.
  • कभी किसी को डांटा नहीं, गाली नहीं दी. हाँ समझाया जरूर है.

अलग अलग चुनाव न लड़ने की दी नसीहत:

  • मैंने कहा दो लोग जब अलग अलग चुनाव लड़ेंगे तो दोनों का नुकसान होगा
  • फिर भी समाजवादी पार्टी के लोग मुझे हराने में लगे थे.
  • लुटेरे हमारे खिलाफ खड़े थे, हमारे लोग उन्हें जिताने में लगे थे, लेकिन जनता ने हमें जीता दिया।
  • पांडवों ने तो सिर्फ 5 गांव मांगा था, मैंने तो कुछ नहीं मांगा.
  • राजनीति का मतलब सेवा भाव.
  • सबके साथ सेवा भाव होना चाहिए।
  • विजय जी ने भगवान श्री कृष्ण के नाम पर सामाजिक संगठन बना दिया है।

पुलिस भर्ती में मुझे बदनाम किया गया:

  • पुलिस भर्ती में कितना मुझे बदनाम किया गया था.
  •  मेरे पास तो विभाग भी नही था मैंने कभी पैसा नहीं लिया था
  •  ऐसे लोगों को मंत्री नही होना चाहिए था जो चापलूस थे
  • चापलूसों ने पैसा लिया था।
  •  अब हमारे दोनों संगठनों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन होगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें