[nextpage title=”shivpal” ]
GST को बीती रात से पूरे देश भर में लागू कर दिया गया है। कई राजनैतिक दलों ने इसका विरोध किया था मगर फिर भी वे इसके समारोह में शामिल हुए थे। अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी GST (launch) को लेकर अपनी राय दे दी है।
[/nextpage]
[nextpage title=”shivpal2″ ]
आम सहमती से हुआ है लागू :
- GST के लागू होने के पहले ही कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।
- कांग्रेस ने कहा था कि इसके लागू हो जाने से व्यापारियों का हित ही खत्म हो जाएगा।
- उसके अलावा कई अन्य दलों ने भी GST का पुरजोर विरोध किया था।
- मगर फिर भी कई दलों ने इसके समारोह में शिरकत भी की थी।
- समाजवादी पार्टी ने भी GST को लागू करने का कड़ा विरोध किया था।
- मगर फिर भी इसके नेताओं ने बीती रात हुए समारोह में शिरकत की थी।
- सपा की तरफ से रामगोपाल यादव ने इसमें शिरकत की थी।
- अब इसे लेकर शिवपाल यादव ने भी अपनी बयान दे डाला है।
- शिवपाल ने कहा कि ये GST सभी की आम सहमति से लागू हुआ है।
- हालाँकि किसी को तकलीफ न हो, बस इसी का सभी को ध्यान रखना चाहिए।
- सपा नेता शिवपाल यादव ने ये बातें फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Launch
#shivpal yadav current statement
#shivpal yadav latest statement
#shivpal yadav new statement
#shivpal yadav statement GST
#shivpal yadav statement over gst
#sp leader shivpal yadav statement GST
#sp leader shivpal yadav statement over GST
#sp leader shivpal yadav statement over GST launch india
#जीएसटी पर शिवपाल का बयान