2019 के लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक होता हुआ दिखाई दे रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद दावे करते हैं कि सारा विवाद कुर्सी को लेकर था और अब कुर्सी गयी तो विवाद कहाँ रह गया। फिर भी सपा में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और आये दिन ये कलह सामने आ ही जाती है। उन्नाव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए अपने दिल का दर्द बयां किया।

भतीजे नहीं सपा अध्यक्ष से होती है बात :

उन्नाव में मीडिया को दिये बयान में शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी बातें अखिलेश यादव से राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते ही होती है और भतीजे के रिश्ते से नहीं उनकी कोई बात नहीं होती है। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन के लिए हुई बैठक में उनको नहीं बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी के समस्त फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे। हालांकि साथ ही उन्होंने दावा किया कि यदि महागठबंधन हुआ तो भाजपा की हार तय है। शिवपाल यादव ने कहा कि वह लंबे समय तक पार्टी के पदाधिकारी रहे लेकिन अब मात्र विधायक हूं। शिवपाल ने कहा कि भविष्य में वह नेताजी के बताए अनुसार ही काम करेंगे।

भाजपा पर बोला हमला :

उन्नाव में ब्लाक शिवगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाने बिक चुके हैं जहाँ पर रेप, हत्या, लूट की घटनाओं में भी बिना पैसों के मुकदमा दर्ज नहीं हो रहे हैं। बोले परिवार और राजनीति अलग-अलग है। अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास करने के जगह सिर्फ जांच करा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में कहीं कमियां नहीं मिल रही और यदि मिलती तो कोई तो कार्रवाई होती।

ये भी पढ़ें-

अमनमणि ने खुद को बताया मानसिक रोगी, लंदन में इलाज के लिए दी अर्जी

लखनऊ: शोहदे से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

लखनऊ: राजनाथ सिंह कल करेंगे तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें