Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल का बयान, वह चाहे तो मुझे निकाल दें मैं इस्तीफ़ा क्यों दूं

shivpal yadav

shivpal yadav

समाजवादी पार्टी से अलग होकर सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव इन दिनों आक्रामक तेवर में नजर आ रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ़ कह दिया है कि परिवार में यदि अब कोई सुलह का प्रस्ताव आता है तो वे उस पर विचार नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया है कि उनका मोर्चा सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। हालाँकि उन्होंने अब तक समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है जिसे लेकर कई चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

शिवपाल ने बनाया सेक्युलर मोर्चा :

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाकर शिवपाल यादव काफी आक्रम रुख दिखा रहे हैं। वे लगातार जिलों का दौरा कर अपने समर्थकों को एकजुट कर रहे हैं। इसके अलावा वे पुराने सपा नेताओं से मिल रहे हैं और उन्हें सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन करा रहे हैं। शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद से वे सपा से अब तक निष्कासित नहीं हुए हैं और उन्होंने खुद भी इस्तीफा नहीं दिया है। इस सवाल पर शिवपाल ने खुद खुलासा किया है।

पूर्व मंत्री ने दिया बयान :

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव मानते हैं कि सपा से सुलह के रास्ते पूरी तरह बंद हैं। गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा उतार देने वाले शिवपाल ने विधायकी से भी इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि मैं इस्तीफा क्यों दूं। अभी तो मैनें सपा से भी इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन वह चाहे तो मुझे निकाल दें।शिवपाल ने कहा कि वह मोर्चा की ओर से नेताजी को चुनाव लड़ने की पेशकश करेंगे लेकिन यदि नेताजी किसी अन्य दल से चुनाव लड़ते हैं तो भी सेक्युलर मोर्चा उनका सहयोग करेगा।

Related posts

सब इन्स्पेक्टर रामजीत सरोज की पिटाई के मामले में बीजेपी नेता साजन मौर्या व् उसके समर्थको के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकद्दमा दर्ज, आईजी इलाहाबाद रमित शर्मा ने शुरू की जाँच, मंझनपुर कोतवाली में मामला, 323, 504, 506, 332, 353, 427 IPC3-1-10, sc st एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बहराइच: सफाई कर्मचारियों का हंगामेदार प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Srishti Gautam
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में HDFC बैंक में लगी आग पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, लालगंज थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version