यूपी में नगर निकाय चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान थम गया और 22 नवम्बर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. वहीँ भाजपा, बसपा और कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी इस निकाय चुनाव में जमकर प्रचार कर रही है, लेकिन इसी बीच सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को एक बार फिर झटका दिया है.

शिवपाल का निर्दलीय प्रत्याशी को खुला समर्थन:

  • बता दें कि एक तरफ जहाँ नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी जोर शोर से लगी हुई है.
  • वहीँ इसी बीच सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है.
  • जी हाँ समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद से सुलह की खबरें मिलने लगी थी.
  • बता दें कि जसवंतनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सुनील जौली निर्दलीय खड़े हुए हैं.
  • जिसको लेकर अब शिवपाल भी सामने आ गए हैं और सुनील जौली को अपना खुला आशीर्वाद व समर्थन दे दिया है.
  • ऐसे में शिवपाल के इस निर्णय से साफ़ तौर पर इसका नुकसान सपा को निकाय चुनाव में होने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • बता दें कि शिवपाल ने स्वंय अपने करीबियों, पार्टी कार्यकर्ताओं से बात-चीत करने के बाद सोमवार को सैफई में एक बैठक बुलाई थी.
  • इसके बाद उन्होंने हाथ उठाकर सुनील जौली को जसवंतनगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए खुला समर्थन दे दिया.
  • वहीँ अब माना जा रहा है कि सपा प्रत्याशी तथा निर्दलीय सुनील जौली के बीच अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर होना तय है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें