Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

निमंत्रण मिला तो गठबंधन में शामिल होने पर होगा विचार-शिवपाल यादव

shivpal yadav

shivpal yadav

समाजवादी पार्टी से बगावत कर सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव काफी आक्रामक तेवर में दिखाई दे रहे है। वे पहले ही उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा वे खुद भी पहली बार लोक सभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच इटावा में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए महागठबंधन में शामिल होने से लेकर कई अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की।

टक्कर में नहीं है सपा :

उत्तर प्रदेश के इटावा में पहुंचे सेक्युलर मोर्चा संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी सीधी लड़ाई सिर्फ भाजपा से है। उन्होंने कहा कि सपा कहीं भी हमारी टक्कर में नहीं है। सेक्युलर मोर्चा को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह बात चौगुर्जी मोहल्ला में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नए दफ्तर का उद्घाटन करते हुए कही।

शिवपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि वो हमारे कार्यक्रमों में उमड़ने वाली भीड़ को देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में हम अपने बलबूते प्रदेश में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से है और कोई दल हमारी टक्कर में नहीं है।

महागठबंधन में शामिल होने को लेकर बोले :

पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि सेक्युलर मोर्चा का गठन नेताजी से पूछ कर किया गया है। हमें उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि नेताजी जहां से भी चुनाव लड़ें, सेक्युलर मोर्चा का उनको समर्थन करेगा। साथ ही महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आमंत्रण मिलेगा तो वह विचार करेंगे। वहीँ अमर सिंह व आजम खां को लेकर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

ज्योत्स्ना देवी बनीं मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी थीं ज्योत्स्ना देवी, कुल मतों में 63 मत पाकर हुईं निर्वाचित, आनंद शुक्ला की जीत में अहम भूमिका, BJP के सदस्य प्रदेश कार्यसमिति हैं आनंद शुक्ला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बहू ने लगाया आधार चैतन्य बाबा पर अश्लील हरकत करने का आरोप

Bharat Sharma
7 years ago

फैजाबाद : एससी/एसटी एक्ट के जरिए सरकार ने सवर्णों को दिया धोखा : पी.चिन्मय भारद्वाज

Short News Desk
7 years ago
Exit mobile version