Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल यादव ने ट्वीट कर दी नये साल की बधाई

नये साल के पहले दिन की समाजवादी पार्टी के नेताओ ने अलग-अलग तरीकों से दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहाँ शायराना अंदाज में देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी तो वहीँ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ नया साल मनाया। मगर सबसे ज्यादा चर्चा इस समय शिवपाल यादव के नये साल की बधाई देने के तरीके को लेकर हो रही है।

शिवपाल यादव ने ट्वीट किया

अखिलेश ने दी बधाई :

नये साल की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में लोगों को दी। अखिलेश यादव इस समय राजस्थान के जोधपुर में परिवार संग नये साल का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने जोधपुर में अपने अदाज को ट्वीट कर बयाँ करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव का ये अंदाज जहाँ सपा से जुड़े लोगो को अच्छा लगा तो कई लोगो ने इस पर नकारात्मक कमेंट भी किये।

शिवपाल ने किया ट्वीट :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जहाँ जोधपुर में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं तो वहीँ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लखनऊ में समर्थकों संग नया साल मनाया था। उन्होंने ट्वीट कर अपने तेवर साफ़ तौर पर दुनिया को दिखा दिए हैं। शिवपाल ने ट्वीट कर कहा, ‘व्यक्ति अपने बीते समय में जाकर उसमें बदलाव नहीं कर सकता, पर आज एक नई शुरुआत कर सकता है, अपने आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए’। साल 2017 के खत्म होने के साथ ही शिवपाल यादव ने अपने तेवर अचानक बदल लिए हैं। सपा नेतृत्व पर हमला करते हुए वे कई बार दिखाए दे जाते हैं।

शिवपाल यादव ने ट्वीट किया

शिवपाल कर चुके हैं ऐलान :

बीते कई दिनों से पूर्व मंत्री शिवपाल यादव अपना दुःख सार्वजनिक मंचों से जाहिर कर रहे हैं। वे कहते हैं कि समाजवादी पार्टी में होने वाले किसी कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया जाता है। इसके अलावा वे जल्द ही नये राजनैतिक विकल्प की घोषणा की बात कह चुके है।

Related posts

ग्रेटर नोएडा-नशे में धुत रईसजादे ने झुग्गी में सो रहे हैं लोगों को रौंदा,

Desk
6 years ago

सड़क हादसे में पति पत्नी व बेटे की मौत-विस्तृत रिपोर्ट।

Desk
3 years ago

ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत से आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version