उत्तर प्रदेश का सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी में बीते दिन और आज हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा महासचिव रामगोपाल यादव का निष्कासन वापस ले लिया गया और दोनों की पार्टी में वापसी हो गयी। मगर सूत्रों से खबर है कि अखिलेश ने अमर सिंह को पार्टी से वापस निकालने की मांग सपा प्रमुख से की है। इस मामले में मध्यस्थ का काम करने वाले सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने भी मुलायम से अमर सिंह को बाहर करने की मांग की है।

शिवपाल, आजम है मुलायम सिंह के आवास पर मौजूद :

  • कुछ देर पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने खुद आकर प्रेस में दोनों नेताओं के निष्कासन की बात बताये थी।
  • उन्होंने कहा कि सभी समाजवादियों को अब आगामी चुनाव में ध्यान लगाना है और फिर से पार्टी की सरकार बनानी है।
  • इसके बाद वे आजम खां संग उनके आवास गए जहाँ उन्होंने काफी देर बात की।
  • फिर वे दोनों अब वापस सपा प्रमुख के आवास पर पहुँच गए है और लगातार बैठक हो रही है।
  • सूत्रों से खबर है कि अमर को पार्टी से निकालने की तैयारी हो चुकी है और वे जल्द ही बाहर होंगे।
  • मगर इन सबसे यह पता चल गया है कि समाजवादी पार्टी में अब अखिलेश यादव की ही चलेगी।
  • जिस तरह उन्हें निकाले जाने के बाद से ही चारो तरफ आक्रोश शुरू हो गया था।
  • उससे साफ़ पता चलता है कि अखिलेश यादव अब समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं से ऊपर हो गए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें