उत्तर प्रदेश में इन दिनों रिश्वत लेने को लेकर अधिकारियों की शिकायते मिलना तेज हो गयी हैं। बीते दिन सीएम योगी के ऑफिस में तैनात IAS अफसर एसपी गोयल के रिश्वत् लेने को लेकर चल रहा मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सीधे सीएम योगी को पत्र लिखकर अधिकारी की शिकायत कर दी है जिसके बाद अधिकारियों में हडकम्प मच गया है।

शिवपाल यादव ने लगाया आरोप :

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने गेहूं खरीद पर अधिकारियों द्वारा 200 रूपये प्रति कुंतल की घूस लेने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से सार्थक व निष्पक्ष हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में शिवपाल यादव ने कहा है कि इटावा जिले के औरैया के एआर, ADSO और अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समिति के सचिवों के साथ मिलकर प्रति क्विंटल गेंहू की खरीद पर किसानों से 200 रूपये की वसूली की जा रही है। ये किसान के श्रम और संसाधन की खुली लूट है। ऐसे दौर में जब खेती की लागत बढ़ रही है, विद्युत्, उर्वरक और कीटनाशकों के दाम बढ़ रहे हैं और ऐसे में किसानों का मुनाफा सीधे दलालों की जेब में जा रहा है।

सीएम से की हस्तक्षेप की मांग :

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पत्र के आखिर में कहा कि आप इसे संज्ञान में लेते हुए गेंहू खरीद एवं विपणन योजना की सफलता और किसानों को सरकार समर्थित न्यूनतम मूल्य की प्राप्ति के लिए सार्थक और स्पष्ट हस्तक्षेप करें। साथ ही दोषी अधिकारीयों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यक्वाई करने का आदेश सम्बंधित को देने का कष्ट करें।

ये भी पढ़ें- सीतापुर में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डॉयल 100 के दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सरकारी आवास में मिला शव

ये भी पढ़ें- लखनऊ के सचिन दुबे सेना में बने लेफ्टिनेंट, परिवार वाले खुशी से हुए गदगद

ये भी पढ़ें- लखनऊ सहित आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें- लखीमपुर और सीतापुर में सीएम योगी: ग्राम प्रधानों के साथ करेंगे संवाद

ये भी पढ़ें- कक्षा नौ की छात्रा ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर लगा ली फांसी, मौत

ये भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी करने के मामले में नसीमुद्दीन, रामअचल समेत चार को समन

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अभिषेक गुप्ता की गिरफ्तारी पर एसएसपी लखनऊ का ऑफिशियल बयान

ये भी पढ़ें- अभिषेक के नाना का बयान- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की दी जा रही सज़ा

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज में रोजेदारों ने मुल्क से लेकर आवाम तक के लिए मांगी सलामती की दुआ

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें