एक तरफ जहां राजधानी में हत्या, लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार की घटनाएं चरम सीमा पर हैं। वहीं दूसरी तरफ मलिहाबाद कोतवाली के लापरवाह थानेदार ऑनड्यूटी फरियादी से सिविल ड्रेस में मसाज (Body Massage) करवा रहे हैं।
- यह तस्वीर वहां खड़े एक नागरिक ने जब मोबाईल के कैमरे में कैद कर ली।
- इसके बाद से थानेदार के होश उड़े हुए हैं।
- अब ऐसे में शहर का अपराध कैसे रुकेगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।
- तस्वीर में मसाज (Body Massage) कर रहा यह शख्स फरियादी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कलयुगी जीजा ने नाबालिग साली को सामूहिक बलात्कार कर किया गर्भवती!
क्या है पूरा मामला
- दरअसल गुरुवार को मलिहाबाद कोतवाली में कई पीड़ित अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।
- लेकिन पीड़ितों की समस्या सुनने का कोतवाल तेज प्रकाश सिंह के पास वक्त नहीं था।
- शायद यही वजह थी कि वह फरियादी से ही मसाज करवाने लगे।
- इस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने यह तस्वीर अपने मोबाईल में कैद कर ली।
- अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के प्रति यह लापरवाह थानेदार कितना जिम्मेदार होगा।
- क्योकि तस्वीर में ड्यूटी टाइम में मसाज करवाता दिख रहा यह कोतवाल पुलिस विभाग की बढ़िया तरीके से फजीहत कर रहे हैं।
जिम्मेदारों के नहीं उठे फोन
- इस बेहद गंभीर मामले में एसएसपी दीपक कुमार को हमने उनके सीयूजी नंबर पर 6:34 बजे फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
- वहीं आईजी रेंज जय नारायण सिंह के सीयूजी नंबर पर हमने 6:35 बजे फोन किया लेकिन उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं की।
- वहीं एएसपी ग्रामीण डॉ. सतीश कुमार के सीयूजी नंबर पर 6:36 बजे फोन किया उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं की।
- इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि डीजीपी के निर्देश का उनके मातहत कितना पालन कर रहे हैं।
- बता दें कि पिछले दिनों यूपी के डीजीपी का पदभार ग्रहण करते समय डीजीपी ने साफ निर्देश दिया था कि सभी पुलिसकर्मी अपना सीयूजी फोन पर आने वाली कॉल जरूर रिसीव करेंगे।
- लेकिन पुलिस महकमें में उनके निर्देशों की धज्जियां एसएसपी सीओ रैंक के अधिकारी तो दूर थानेदार भी खूब उड़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर बुरा फंसा वर्दीधारी, हुई धुनाई!
क्या कहते हैं थानेदार
- वहीं इस मामले में जब हमने कोतवाली प्रभारी तेज प्रकाश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके जानने वाले मिलने आये थे।
- वह अपने मिलने वालों के पास टी-शर्ट पहन कर चले गए थे।
- तभी टी-शर्ट में चींटी घुस गई।
- इस दौरान वह रघुवीर से कहकर चींटी निकलवा रहे थे जो काट रही थी।
- रघुवीर उनकी प्राइवेट गाड़ी भी चलाता, वह बेटे जैसा है।
- साथ ही वह सामान वगैरह भी लाता है।
- थानाप्रभारी की माने तो रघुवीर उनके साथ करीब पांच साल से रह रहा है।
- उन्होंने कहा कि मसाज कराने का आरोप गलत है यह अफवाह फैलाई गई है।
- इससे रघुवीर भी आहत है वह कह रहा है कि सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया गया है।
- वह खुद कार्रवाई की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें-छेड़छाड़ के विरोध में बुरी तरह से पीटा, सीने पर दांत से काटा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#civil dress
#Kotwali
#malihabad thane me Massage
#Mallihabad police station
#Mass in the police station
#Massage
#sho karva rha Massage
#sho tej prakash singh getting Body Massage in malihabad thana
#Tej Prakash Singh
#कोतवाली
#तेज प्रकाश सिंह
#थाने में फरियादी से मसाज
#मलिहाबाद थाना
#मसाज
#सिविल ड्रेस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.