एक तरफ सीएम आदित्यनाथ योगी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो अभियान शुरू किया है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा में लगे वर्दीधारी ही महकमें को शर्मसार कर रहे हैं।

  • ताजा मामला बदायूं जिले का है यहां तैनात एक इंस्पेक्टर पर छात्रा ने व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया है।
  • आरोप है कि इंस्पेक्टर छात्रा को ‘आई मिस यू’, ‘आई लाइक यू’ मैसेज भेजकर परेशान करता था।
  • इसकी शिकायत छात्रा ने आईजी से की थी।
  • छात्रा द्वारा वाट्सएप्प पर बातचीत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद डीजीपी जावीद अहमद ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

यह है पूरा मामला

  • दर असल बदायूं में रहने वाली एक छात्रा बरेली में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही है।
  • छात्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों उसके पिता का पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने विवाद हो गया था।
  • इसकी सूचना छात्रा ने फोन करके कोतवाल एसपी उपाध्याय को दी।
  • थानेदार के पास छात्रा का मोबाईल नंबर पहुंचने के बाद उन्होंने छात्रा को मैसेज करने शुरू कर दिए।
  • छात्रा का आरोप है कोतवाल उसे रोज आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा और मिलने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा।
  • आरोप है कि जब छात्रा ने मना कर दिया तो थानेदार उसके पिता को फर्जी केस में पकड़कर थाने ले गया और रात भर पिटाई की।
  • छात्रा ने बर्दास्त के बाहर होने के बाद थानेदार की बदायूं के जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई ना होने पर शुक्रवार को आईजी जोन से शिकायत की।
  • इंस्‍पेक्‍टर के सरकारी सीयूजी नंबर से भेजे गये आपत्‍तिजनक मैसेज देख आईजी जोन विजय प्रकाश का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
  • उन्‍होंने फौरन बदायूं के एसएसपी को तलब कर आरोपी इंस्‍पेक्‍टर को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें