राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र में करीब चार साल पहले बहुचर्चित पप्पू पांडेय हत्याकांड को अंजाम देने का आरोपी व सीरियल किलर भाईयों सलीम, शोहराब, रुस्तम का शूटर सुनील शर्मा (Shooter Sunil Sharma) बुधवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
मलिहाबाद में प्रेमी ने किशोरी को जिंदा जलाया!
- सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से आरोपी सुनील शर्मा जेल में बंद था।
- योगी सरकार के अपराधियों पर चले हंटर में उसे हरदोई जेल ट्रांसफर किया गया था।
- बुधवार को हरदोई पुलिस उसे लखनऊ हाईकोर्ट पेशी पर लाई थी।
- तभी पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिली।
- वहीं उसकी सुरक्षा में लगे एचसीपी के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
वर्चस्व की जंग में चली गोलियां, मचा हडकंप!
क्या है पूरा मामला
- वजीरगंज थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मूलरूप से मदीनपुर सिवान बिहार का रहने वाला सुनील शर्मा सीरियल किलर भाईयों का शूटर है।
- वर्चस्व की जंग के चलते सुनील ने सीरियल किलर भाईयों के इशारे पर कैंट के पार्षद पप्पू पांडेय की 29 सितंबर 2013 को अमीनाबाद थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी।
- हत्याकांड को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही दौड़ाकर दबोच लिया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
ग़ाज़ियाबाद: मॉल के बाहर फ़िल्मी स्टाइल में किया शूट!
- योगी सरकार में उसे लखनऊ से हरदोई जेल भेज दिया गया।
- बुधवार को उसकी लखनऊ हाईकोर्ट में पेशी थी। इस दौरान एचसीपी गोविंद बिहारी शुक्ला उसे पेशी पर लाया था। कोर्ट परिसर में वह एचसीपी को चकमा देकर फरार हो गया।
- सुनील के फरार होने से एचसीपी के पैरों तले जमीन खिसक गयी और कोर्ट परिसर में हाहाकार मच गया।
- सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने सुनील की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा।
- वहीं (Shooter Sunil Sharma) पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोपी में एचसीपी गोविंद बिहारी शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।