Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी को PM से वित्तीय मदद की आस

मेरठ की एक बेटी देश का नाम रोशन करते हुए जर्मनी में आयोजित अंतराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के जूनियर विश्व कप में 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं. 22 जून को ये प्रतियोगिता होने वाली हैं लेकिन देश की इस होनहार बेटी की आर्थिक स्थिति उसके सपनों की उड़ान में बाधा बन गयी हैं. 

प्रिया सिंह आईएसएसएफ जुनियर विश्व कप के लिए चयनित:

19 साल की प्रिया सिंह मेरठ के मवाना की रहने वाली हैं. पिता एक मजदूर और बेटी एक होनहार खिलाड़ी. प्रिया ने उधार की राइफल से ये चैम्पियनशिप क्वालीफाई तो कर लिया लेकिन अब उसकी सबसे बड़ी परीक्षा जर्मनी में होने वाली इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना हैं.

गौरतलब हैं कि इस प्रतियोगिता के लिए 6 खिलाडियों का चयन हुआ है, प्रिया इन 6 खिलाडियों में से एक हैं और चौथे स्थानं पर आई हैं. जो उनकी सबसे बड़ी कमी बन गयी हैं. क्योंकि सरकार सिर्फ प्रथम 3 खिलाडियों को ही आर्थिक सहायता देती हैं और चोथे स्थान पर आने की वजह से प्रिया इससे वंचित रह गयी हैं.

यहीं कारण हैं कि शायद प्रिया इस प्रतियोगिता में हिस्सा भी ना ले पाए. अगर उनको आर्थिक मदद ना मिली.

पीएम मोदी को लिखा वित्त सहायता के लिए खत:

22 जून से जर्मनी के सुहल में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में 50 मीटर राइफल प्रोन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 19 वर्षीय प्रिया सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी को पत्र लिख कर अपनी जर्मन यात्रा और आवास के लिए आवश्यक धनराशि की सहायता के लिए अनुरोध किया हैं.

प्रिया सिंह ने कहा कि, “मैं प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हूं लेकिन मुझे बताया गया है कि मुझे 3-4 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। मेरे पिता एक मजदूर हैं। वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन धन की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है।”

खिलाड़ी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को वित्तीय सहायता के लिए खत लिखा हैं. मैं स्पोर्ट्स मिन में भी दो बार गई लेकिन उनसे मुलाकात नहीं कर सकी.”

वहीं अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुश पर अपनी आर्थिक स्थिति से लाचार प्रिया के पिता बृजपाल सिंह ने कहा, मैंने विधायक, मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और पीएम से अनुरोध किया, लेकिन उनमें से किसी से प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई। मैंने अपनी भैंस बेच दी हैं, दोस्तों से ऋण लिया है और अगर सरकार हमारी मदद नहीं करती. मैं फिर भी अपनी बेटी को किसी भी कीमत पर जर्मनी भेजूंगा.

बिजनौर: गरीब माँ ने आर्थिक तंगी के चलते 2 लाख में बेच दी बेटी

Related posts

पारिवारिक घमासान के बाद बाप-बेटे में बातचीत बंद, एक घर में रहना हुआ मुश्किल!

Divyang Dixit
8 years ago

2013 मुजफ्फरनगर दंगे का मामला, आज गन्नामंत्री सुरेश राणा, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, बुढाना विधायक उमेश मलिक, बिजनौर सांसद कुंवर भारतेंदु सिंह, विधायक संगीत सोम होंगे कोर्ट में पेश, नंगला मंदौड़ में हुई पंचायत में धारा 144 के उलंघन का मामला, 11 लोगों के खिलाफ चल रहा मुकदमा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, कार सवार 4 युवकों ने किया चलती कार में गैंगरेप, लड़की की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, बदायू हाइवे से अगवा कर NH24 पर फतेहगंज पश्चिमी में छात्रा को छोड़ा, एसएसपी जोगेंद्र कुमार मौके पर, सभी आरोपी फरार, कालेज जाते वक्त किया छात्रा का अपहरण।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version