किसी छोटे से गाँव के पॉकेट मार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के हार्ड कोर क्रिमिनलों की पूरी कुंडली पुलिस के डेटाबेस में मौजूद रहती है. लेकिन आप को सुन हैरानी होगी के उत्तर के मेरठ जनपद में तैनात एस पी देहात श्रवण कुमार एक ऐसे अफसर हैं जो अपने आप में ही क्रिमिनलों का एक चलता फिरता डेटाबेस है.

रंगीन एल्बम में संजो कर रखते हैं हजारो क्रिमिनलों और बदमाशो की क्राइम कुंडली-

  • कहते हैं की शौक बड़ी चीज़ है और शौक अगर अनोखा हो तो क्या कहने.
  • मेरठ जनपद में तैनात एस पी देहात श्रवण कुमार को अपराधियों को क्राइम कुंडली संजो कर रखने का बहुत शौक है.
  • यही नही एस पी देहात श्रवण कुमार ने इसके लिए हजारो रूपए खर्च करके रंगीन एल्बम भी तैयार कराया है.

criminal photo album

  • इस एल्बम में उन हार्ड कोर क्रिमिनलों की फोटो मौजूद है जिन्होंने मर्डर लूट चोरी डकेती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया है.

अलग अलग जगह हुई तैनातियों के दौरान इकठ्ठा किया अपराधियों पूरा चिटठा-

  • uttarpradesh.org के सवांददाता से एसपी देहात ने बात की.
  • उन्होंने बताया के अभी तक जिस भी जनपद में उनकी तैनाती हुई है.
  • वंहा हुई वारदात में शामिल बदमाशो का पूरा कच्चा चिटठा उनकी एल्बम में मौजूद है.

criminal photo album

  • अब इसे इनका शोक ही कहेंगे जो हजारो बदमाशो की क्राइम कुंडली साथ रखते है.
  • पता नहीं कब किसकी कहाँ जरुरत पड़ जाये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें