उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज बलिया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में गंदगी से लेकर मरीजों से इलाज के बदले पैसे लेने की शिकायतें भी मिलीं. जिससे नाराज़ होकर श्रीकांत शर्मा ने सीएमओ और सीएमएस को जमकर फटकार लगाई.

खामियों की होगी जांच-

  • ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज बलिया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया.
  • लेकिंन निरीक्षण के दौरान वो अस्पताल की दुर्व्यवस्था देख भौचक हो गए.
  • हालांकि मंत्री जी के आने की खबर पाकर अस्पताल में सबकुछ दुरुस्त करने की कोशिश तो बहुत की गई.
  • लेकिन लाख छुपाने के बाद भी अस्पताल के बेजान और लचर सिस्टम की पोल खुल ही गई.
  • अस्पताल में एक बुज़ुर्ग ऐसा भी मिला जिसके पैर की हड्डी पिछले 3 दिनों से टूटी हुई थी.
  • लेकिन अस्पताल की संवेदनशीलता के क्या कहने स्टाफ ने अभी मरीज़ का एक्सरे तक नही कराया.
  • जिस पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये संवेदनहीनता की हद है.
  • श्रीकांत शर्मा ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का पूरा जायजा लिया.
  • इस दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों ने उनसे अपनी समस्याएँ भी बताई.
  • मरीजों का कहना है की अस्पताल में उनसे इलाज के नाम पर पैसे वसूले जा रहे है.
  • साथ ही उन्हें अस्पताल की दवाओं की जगह बाहरी दवा लिख कर दे दी जाती हैं.
  • श्रीकांत शर्मा ने CMO और CMS को फटकार लगते हुए उन्हें योगी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने की हिदाययत भी दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें