मथुरा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दीपावली महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

 

इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्मान पत्र भी वितरित किये. विकास दीपोत्सव के नाम से चलने वाला यह मेला मथुरा के महाविधा मैदान पर 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विकास दीपोत्सव मेले का आज शुभारंभ हुआ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप विकास दीपोत्सव के कार्यक्रम का सभी नगर निगमों में आज शुभारंभ हुआ है.

आज पंक्ति जो इंसान सबसे पीछे खड़ा है दीपावली के दीपोत्सव कार्यक्रम में उसकी भी सहभागिता हो उसके लिए प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अनुरुप प्रमाण पत्र वितरित किये. यहां इस योजना से यहाँ 19 हजार लोगों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है जिसमें 11 हजार लोगों को किया जा चुका है. आज हम यहां अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं. यह बृज भूमि है पंडित दीनदयाल जी की जन्मस्थली है. पंडित दीनदयाल जी का सपना था कि जो व्यक्ति पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा है उसका उत्थान हो, उसके घर में समृद्धि हो, खुशी हो. आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस काम को कर रही है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें