सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा का बयान आया है कि आतंकवाद विश्व के लिए चुनौती है और भारत के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है. लश्कर-ए-तैयबा की धमकी के बाद सरकार की तरफ से प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यह बयान दिया. लश्कर-ए-तैयबा ने आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश को सीरियल बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी है. ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हमारे पड़ोस में आतंकी फैक्ट्री चलाने वाला मुल्क पाकिस्तान है:

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश में आतंक की फैक्ट्री चल रही है. हमारे पड़ोस में आतंकी फैक्ट्री चलाने वाला मुल्क पाकिस्तान है. हमारा देश पूरी दुनियाम्विन सम्मान पाता है दुनिया के बड़े मंचों पर भारत की छवि और मिल रहे स्थान से पाकिस्तान फ्रस्ट्रेशन में  है और इसीलिए ऐसी धमकियां देकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री जब विदेशों में जाते हैं तो वहां के राष्‍ट्राध्‍यक्ष उनहें रिसीव करते हैं. लेकिन पाकिस्‍तान के नेता जब विदेश जाते हैं तो उनकी कपड़े उतार कर तलाशी ली जाती है. लश्‍कर की धमकी चुनाव की नजदीकियों की वजह से है. चुनाव नजदीक है इसलिए इस तरह की धमकियां देना और देश के अंदर जहर घोलना हिंदू मुसलमान के झगड़े कराना इन की साजिश है.

हमारा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है:

श्रीकांत शर्मा ने कहा हमारा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है, हम आतंकियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे. देश और प्रदेश के सभी धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा पर्याप्त है.  ऐसे बयानों से सिर्फ देश के अन्दर अराजकता का माहौल बनाने की साजिश की जा रही है. हम सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं ,पाकिस्तान की किसी भी तरह की गलत हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर आतंकी कोई भी हरकत करने की कोशिश भी करेंगे तो आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा. आतंकी गोली की भाषा समझते हैं अगर यूपी में आएंगे तो उन्हें नेस्तनाबूद किया जाएगा.

मथुरा-काशी के प्रसिद्ध मंदिरों को बम से उड़ा देने की मिली धमकी

योगी सरकार के जमीन न देने के बाद यूपी से शिफ्ट होगा रामदेव का फ़ूड पार्क

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें