मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (photo viral) और डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देशों को ताक पर रखकर यूपी पुलिस काम कर रही है। पुलिस की गुंडई लगातार सामने आ रही है।

बरेली रेलवे स्टेशन से महिला का अपहरण कर गैंगरेप!

  • ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है।
  • यहां गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज चेकिंग के दौरान इस कदर गुस्से में आ गए कि उन्होंने बीच सड़क पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
  • हालांकि इस दौरान वहां खड़े एक युवक ने पिटाई के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वॉयरल दिए।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गाड़ी भगा रहा था तभी उसकी पिटाई हुई।

रायबरेली: जमीन के विवाद में पांच की हत्या, दो को जिंदा जलाया!

si dilip mishra beats to man in aliganj lucknow

यह है पूरा मामला

  • दरअसल मामला अलीगंज इलाके के पुरनिया तिराहा सीतापुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे का है।
  • यहां डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस दोपहर एक बजे से चार बजे तक चेकिंग अभियान चला रही थी।
  • दोपहर करीब ढ़ाई बजे के आसपास एक युवक कानों में ईयरफोन लगाकर पैशन मोटरसाइकिल से फर्राटा भरता हुआ आता दिखाई दिया।

छपरा-टाटा एक्सप्रेस लोहे की सीढ़ी से टकराई, यात्री घायल!

  • वहां खड़े एक सिपाही ने जब रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक धीमी की।
  • सिपाही ने पीछे से युवक की बाइक पकड़ी तो उसने एकदम रफ्तार बढ़ा दी।
  • इस दौरान सिपाही करीब 50 मीटर तक बाइक से साथ घसीटता चला गया।
  • पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं दिखा सका।
  • उसकी बाइक पर नंबर प्लेट में नंबर भी सही नहीं पड़ा था।
  • युवक द्वारा की गई इस घटना से और भी लोग चोटिल हो सकते थे।
  • इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए नवीन गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा ने उसके एक दो थप्पड़ मार दिए।
  • तभी वहां खड़े किसी व्यक्ति ने पिटाई के फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिए।

si dilip mishra beats to man in aliganj lucknow

वीडियो: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी!

गाड़ी की गई सीज

  • इस मामले में एसआई दिलीप मिश्रा ने बताया कि युवक की इस करतूत से बड़ा हादसा हो सकता था उसकी जान भी जा सकती थी।
  • इसलिए उन्होंने उसके ऊपर हाथ उठाया ताकि वह ऐसी गलती ना करे।
  • उन्होंने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम खदरा निवासी अब्दुल्लाह बताया है।
  • गाड़ी के कागज ना उपलब्ध करा पाने के कारण उसकी गाड़ी सीज कर दी गई है।
  • हालांकि (photo viral) प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गलती बाइक सवार युवक की ही थी लेकिन दारोगा को उसे ड्यूटी के दौरान मारना नहीं चाहिए था।

वीडियो: ड्यूटी पर सोते मिले दरोगा जी कैमरे में कैद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें