बसपा सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (siddharth nath singh) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दलितों की हालत और बिगड़ी:

  • उन्होंने कहा कि मायावती का इस्तीफा महज नौटंकी है.
  • दलित वोट उनके हाथ से जा चुका है.
  • उनका कार्यकाल भी जल्दी खत्म होने वाला है.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी बड़े अस्पतालों का फायर ऑडिट कराया जायेगा.
  • प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है उसे दूर करने के लिय शीघ्र ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
  • सिद्धार्त नाथ सिंह ने कहा कि 18 500 पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी है.
  • उसकी भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी.

मायावती ने दिया था इस्तीफा:

  • सभापति को लिखित में इस्तीफे की चिट्ठी दी.
  • सदन में मुझे बोलने नहीं दिया गया.
  • शोर शराबे के बीच बात रखने की कोशिश की.
  • बीजेपी की मानसिकता जातिवादी है.
  • सभापति ने घंटी बजाकर मुझे ही चुप करा दिया.
  • शोर रोकने के बजाए मुझे ही चुप करा दिया.
  • मुझे अपनी बात कहने से रोका गया.
  • सहारनपुर कांड पर मुझे बोलने नहीं दिया गया.
  • दलित समाज पर उत्पीड़न की बात नहीं कहने दी.
  • मुझे दुख के साथ इस्तीफा देने का फैसला लेना पड़ा.
  • दलितों के हित के लिए पूरी जिंदगी समर्पित की है.

मायावती ने बीजेपी पर बोला था हमला:

  • बीजेपी सरकार में दलितों, गरीबों का उत्पीड़न बढ़ा है.
  • माया ने सहारनपुर का मुद्दा राज्यसभा में उठाया.
  • सहारनपुर की घटना सोची समझी साजिश का नतीजा थी.
  • सहारनपुर में एक दलित को फंसाया गया है.
  • दलितों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई.
  • मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला.
  • यूपी में दलितों पर अत्याचार हो रहा .
  • कांग्रेस ने भी राज्यसभा से वॉकआउट किया है.
  • कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

20 से 28 जुलाई तक सभी विभागों के बजट होंगे पेश!

‘केमिकल लोचे’ में फंसी योगी सरकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें