सफाई कर्मियों के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लगाई झाड़ू बनेगा विश्व रिकॉर्ड

प्रयागराज कुम्भ मेला एक और रिकार्ड का गवाह बन गया। इस बार कुम्भ मेले में एक साथ दस हजार स्वच्छता कर्मियों ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के साथ झाड़ू लगाया। गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के अधिकारियों की निगरानी में यह अनोखा रिकार्ड बनाया गया।
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड इसकी आधिकारिक घोषणा शाम तक करेगा।
  • हालांकि इसे अभी से विश्व रिकार्ड माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री का दावा है।
  • कुम्भ मेले में दस हजार स्वास्थ्य कर्मियों का एक साथ झाड़ू लगाना वर्ड रिकार्ड बना है।

भव्य कुम्भ, दिव्य कुम्भ, स्वच्छ कुम्भ का दिया गया स्लोगन
कुम्भ मेले में इस बार भव्य कुम्भ, दिव्य कुम्भ, स्वच्छ कुम्भ का स्लोगन दिया गया है। कुम्भ मेले में स्वच्छता के लिए बीस हजार स्वच्छता कर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। स्वच्छता कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ आकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने पांच स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलकर एक नया संदेश दिया। आज यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में दस हजार स्वच्छता कर्मियों के साथ झाड़ू लगा लगा कर विश्व रिकार्ड बनाया।
  • स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि इससे पहले एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कहीं झाड़ू नही लगाया गया।
  • गिनीज बुक वर्ड रिकार्ड के अधिकारी इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा शाम तक करेंगे।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें