उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही प्रशासन में मौजूद 50 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों को समय से पहले रिटायरमेंट की पेशकश करने का फैसला ले सकती है। शुक्रवार 7 जुलाई को सूबे के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मीडिया से मुखातिब(siddharthnath press conference) हुए थे। जहाँ उन्होंने 50 साल से अधिक उम्र पर रिटायरमेंट को लेकर बात की।

ये सिस्टम को ठीक करने का सरकार का तरीका(siddharthnath press conference):

  • कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए थे।
  • जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार की 50 से अधिक उम्र वाले अफसरों के रिटायरमेंट से जुड़ी योजना पर बात की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, यह सिस्टम को ठीक करने का सरकार का तरीका है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, सरकार के पास अपना एक सिस्टम है।

सरकार को सब पता है, कौन काम कर रहा है कौन नहीं(siddharthnath press conference):

  • योगी सरकार जल्द ही सूबे के 50 से अधिक उम्र के अधिकारियों को रिटायरमेंट दे सकती है।
  • जिसके तहत शुक्रवार को सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, सरकार को सब पता है कि, कौन काम कर रहा है कौन नहीं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, सरकार पूरे प्लान के साथ काम कर रही है।
  • साथ ही सिद्धार्थनाथ सिंह ने आगे कहा कि, लोगों का टैक्स यूँ ही नहीं ख़राब होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: अब इस तारीख तक नहीं देना होगा रेल टिकट बुकिंग पर ‘सर्विस चार्ज’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें