बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मार्च 2013 में घाटे में थी और ये घाटा 6,239 रुपये था. मांर्च 2014 में भी कंपनी घाटे में रही और घाटा था 1,724 रुपये. लेकिन 2014-15 में ये कंपनी मुनाफे में आ गई. कपिल सिब्बल ने कहा कि यानि मई 2014 में कुछ बदलाव हुआ और मुनाफे का कारवां चल पड़ा. उक्त बातें कपिल सिब्बल ने कहते हुए अमित शाह पर हमला बोला था. न्यूज़ पोर्टल द वायर की स्टोरी पर केन्द्रीय रेल मंत्री ने पीसी की थी. वहीँ आज यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह और सुरेश खन्ना मौजूद थे.

भाजपा ने कांग्रेस की पीसी के बाद किया पलटवार

  • सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बचाव में प्रेस वार्ता की.
  • उन्होंने कहा कि बहुत से न्यूज़ पोर्टल आ गए जो सेंसेशनल न्यूज़ डालकर अपना पोर्टल चला रहे है.
  • एक वेबसाइट द वायर को हमने देखा और उसके बारे में हमने एक नया शब्द सोंचा है जिसे हम सुपारी जर्नलिज्म कहते हैं.
  • राहुल गांधी ने कल ट्वीट कर बोला कि नोटबंदी से किसी को लाभ तो मिला ‘ऐसा ट्वीट किया.
  • मैं ये कह रहा हूँ कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी ये बालक अभी बड़ा ही नही हो रहा है.
  • अभी भी डाइपर में रह कर बात कर कर रहे है.

कांग्रेस भ्रमित करने के लिए कर रही है ये सब:

  • कांग्रेस के कुछ महान नेता अब लखनऊ में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगे है.
  • आज की प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता और नेता ने सिर्फ बरगलाने वाली बातें की है.
  • द वॉयर ने जो लिखा है एक लेडी पत्रकार ने कहा कि ‘गोल्डन टच’.
  • सिर्फ भ्रमित करने का तरीका ढूंढ रहे है कांग्रेस के लोग.
  • कांग्रेस ने नेता ‘बेटा मॉडल’ बोलते हैं और दामाद मॉडल नही लगता है.
  • कम्पनी टेंपल अक्टूबर 2016 में बंद की गई.
  • 2014 में 50 करोड़ और 15,16 में 80 करोड़ का टर्न ओवर हुआ है.
  • इसे आज कांग्रेस के लोग प्रॉफिट बता रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रमित करने के लिए ही ऐसा कर रहे हैं.
  • वहीँ यूपी सरकार के एक और मंत्री सुरेश खन्ना ने भी अपनी बात रखी.
  • उन्होंने कहा कि किसी ने कोई चीटिंग नहीं की है.
  • कंपनी का सारा काम बैकिंग के जरिये किया गया है.
  • जिस बिजनेस को टारगेट किया जा रहा है वो बंद हो चुकी है.
  • ये सुपारी जॉर्नलिशम है उसे भी पता करना है कि किसने ये किया है, उसकी जांच हम कर रहे है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें