उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई हुई है. इसी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (sidharth nath singh) ने भी शुक्रवार 25 अगस्त को जनपद गोण्डा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाल्हेपुर में स्वास्थ्य सेवाओं सहित राहत कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को उबला पानी पीने की सलाह देते हुए क्लोरीन टेबलेट का भी वितरण किया.
सिद्धार्थ नाथ सिंह (sidharth nath singh) की वीसी:
- आज सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों के CMO के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
- उन्होंने कहा कि 350 ग्राम और 25.3 लाख जनता प्रभावित है.
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले ही बनाई थी बाढ़ के लिए योजना.
- मॉनिटरिंग टीम बना कर हालात पर रखी जा रही नज़र.
- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 440 चौकियां बनाई गयीं हैं.
- NDRF के साथ मोबाइल टीम 319 बनाई गई हैं.
- ORS के 15.7 लाख पैकेट बांटे जा चुके है.
- स्किन,बुखार,आँख का इंफेक्शन,डिहाइड्रेशन के लिए सबसे ज़्यादा इंतज़ाम छिड़काव के किये गए.
- पशु पालन विभाग के साथ सामंजस्य बनाया गया है.
- पेय जल के लिए क्लोरीन टैबलेट्स वितरित की गई हैं.
- कई एडवाइज़री भी जारी की गई हैं.
- 25 प्रभावित इलाकों को चिन्हित किया गया है.
- प्रभावित इलाकों में जॉइंट डायरेकर 24 भेजे गए हैं.