अनाज चोरी के आरोप में दबंगों ने एक मूक बधिर युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि देखने वालों की रूह कांप गई.इस दौरान इसकी चीखें पूरे गांव में गूंजती रहीं. दबंगों के डर से ये सब सामने होता देख ग्रामीण भी मूकदर्शक बने रहे.दबंगों ने मूक बधिर युवक को रस्सी से जकड़ने के बाद उसे बेरहमी से पीटा.इंस्पेक्टर द्वारा मामला संज्ञान लेने के बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.ये मामला उन्नाव के सदर कोतवाली के मवई ब्रह्मनान गांव का है.

 323 और 504 धाराओं में मामला दर्ज

  • सदर कोतवाली के मवई ब्रह्मनान गांव निवासी श्रीधर का पुत्र अनमोल गौड़ मूक बधिर है.
  • उसे गांव के मो. हारुन पुत्र नसीर, पुत्तीलाल संग कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगा पकड़ लिया.
  • इसके बाद गांव के बाहर कोठरी में ले जाकर शरीर को रस्सियों से जकड़ लाठी डंडों से जमकर पीटा.
  • मूक बधिर होने से वह दर्द को तो खुद बयां नहीं कर सका.
  • लेकिन,उसके गले से निकली चीख की आवाजें गांव में गूंजती रहीं.
  • दबंगों के डर से लेकिन किसी ने भी उस मजबूर युवक कि मदद नहीं कि.
  • ग्रामीणों ने श्रीधर के परिजनों को घटना की सूचना दी तो वह भागकर पहुंचे.
  • बेटे को छोड़ने के लिए वह दबंगों के आगे गिड़गिड़ाते रहे और दंबग उसे पीटते रहे.
  • हैवानियत की हदें पार करने के बाद आरोपियों ने 100 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई.
  • चोर बताकर उसे पुलिस को सौप दिया. पुलिस उसे लेकर कोतवाली वहाली गयी.
  • पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के पिता को बुलाया और समझाकर युवक को उनके साथ घर भेज दिया.
  • पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ 323 और 504 धाराओं में मामला दर्ज किया है.
  • गांव के मो. हारुन पुत्र नसीर, जावेद उर्फ़ करिया पुत्र निसार, बाबा पुत्र पुत्तीलाल, कृष्ण मोहन उर्फ़ दीपू पुत्र संत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
  • इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है
  • विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार धाराओं में वृद्धि होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें