दिवाली का त्यौहार आते ही खरीददारियों का दौर शुरू हो जाता है, वहीँ लोगों द्वारा इस मौके पर सबसे ज्यादा सोना या उससे बनी चीजें की खरीददारी ज्यादा करते हैं।
जानें आपके अपने शहर में क्या है सोने का भाव:
- दिवाली के त्यौहार के समय देश में सोने की खरीददारी और बिक्री काफी बढ़ जाती है।
- जिसके चलते धनतेरस के मौके पर प्रदेश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की बिक्री बढ़ जाती है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव:
धनतेरस के चलते प्रदेश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न हैं:-
- लखनऊ: सोना प्रति 10 ग्राम 30, 700 रुपये, चांदी प्रति 42, 700 किलो रुपये।
- आगरा: सोना प्रति 10 ग्राम 29, 230 रुपये, चांदी प्रति किलो 40, 200 रुपये।
- वाराणसी: सोना प्रति 10 ग्राम 28, 550 रुपये, चांदी प्रति किलो 45, 628 रुपये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार