बदायूं- पावर लिफ्टिंग में रजत बने चैम्पियन,110 किलोग्राम में 632.5 किलो वजन उठाकर जीता स्वर्ण पदक,नई दिल्ली में आयोजित विश्व पावरलिफिटिंग प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा,शहर के मोहल्ला पथिक चौक के रहने वाले हैं रजत गोयल।
बदायूं- पावर लिफ्टिंग में रजत बने चैम्पियन
