Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

किसी पिक्चर की कहानी की तरह पांच साल से जीजा की जगह साला कर रहा था नौकरी- जानें पूरी कहानी।

किसी पिक्चर की कहानी की तरह पांच साल से जीजा की जगह साला कर रहा था नौकरी- जानें पूरी कहानी।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा पुलिस व‍िभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।

पांच साल से जीजा की जगह नौकरी करते हुए साले को पकड़ ल‍िया गया।

पांच साल तक पीआरवी वाहन पर फर्जी पुलिस कर्मी कार्य करता रहा लेकिन पुलिस व‍िभाग को इसकी खबर तक नहीं लगी।

आरोप‍ित मुज़फ्फरनगर न‍िवासी होने की जानकारी सामने आई है मामला सामने आने पर जांच शुरू कर दी गई है।

आरोप‍ित से पूछताछ जारी है। मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आ सकते हैं।

फ‍िलहाल एक आरोप‍ित को ह‍िरासत में ले ल‍िया गया है।

इस मामले के सामने आने के बाद आला अधिकारी भी हैरान हैं।

पुलिस उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है।

कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था।

वह लगभग पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था।

इस फर्जीवाड़े की श‍िकायत की गई थी, इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कराई गई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक पकड़ी गई।

आरोपित फर्जी सिपाही सुनील उर्फ सनी है।

मामले में उसके जीजा अन‍िल कुमार को पुलिस ने ह‍िरासत में ल‍िया है, जबकि इसकी जानकारी होने पर साला फरार हो गया है।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अभी तक की जांच में आरोप‍ित के मुज़फ्फरनगर न‍िवासी होने की जानकारी सामने आई है।

वहीं दूसरी ओर उसके जीजा के श‍िक्षा व‍िभाग में तैनात होने की जानकारी म‍िली है।

हालांक‍ि अभी पुलिस अधिकार‍ियों ने इसकी आधिकार‍िक पुष्टि नहीं की है।

माना जा रहा है क‍ि आरोप‍ित से पूरी पूछताछ के बाद पुलिस इस बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देगी।

अन‍िल कुमार को गांव बहोड़, खतौली ज‍िला मुज़फ्फरनगर का न‍िवासी बताया जा रहा है।

वहीं सुनील कुमार भी मुज़फ्फरनगर के ही गांव गंघाडी, खतौली का न‍िवासी है।

 

Related posts

दबंगों ने पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजा को मारी गोली

Bharat Sharma
7 years ago

अग्नि पीड़ितों को सहायता देने आगे आए सांसद, विधायक सहित सेना

Bharat Sharma
6 years ago

पांचवी बार मे फांसी लगाकर युवक ने दी जान। पावर हाउस के बंद कमरे पंखे से लटकर किया आत्म हत्या। पारिवारीक कलह के चलते चार बार पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा। केराकत थाना क्षेत्र के नई बाजार पाउस हाउस कैंपस की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version