बलिया में ऐतिहासिक ददरी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम के भारतेन्दु मंच पर पहुंची देश की लोकप्रिय गायिका अनुराधा पौडवाल. कार्यक्रम की शुरुआत हजारो दर्शको के बीच में बैठे एक छोटे से बच्चे से फीता कटवा कर कराया गया और भृगु मुनि स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
- वही कर्यक्रम की मुख्य संगीत कलाकार अनुराधा पौडवाल को भी नगरपालिका अध्यक्ष अजय कुमार ने भृगु मुनि स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
हजारो की संख्या में लोग पहुंचे
- इस कार्यक्रम में जहाँ महिलाये भी पहुंची अनुराधा जी के संगीत का आनन्द लेने।
- अनुराधा पौडवाल ने अपने संगीत से भारतेन्दु मंच का समा बंधा।
- हिंदी फिल्मों में अपने संगीत से लोगो के दिल जीतने वाली अनुराधा जी ने बलिया के लोगो का उन्ही नए पुराने गानों से दिल जीत लिया।
Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताज़ा ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]