रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार बहनों को पुरे साल रहता है. लेकिन इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार दहशत के माहौल में मनाया जा रहा है. गौरतलब हो कि पिछले एक हफ्ते से ताजनगरी में शहर से लेकर देहात तक महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं घटित हो रही है. जिसके चलते महिलाएं दहशत में हैं. ऐसे में हर बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेने वाली बहनें इस बार अपने साथ साथ अपनी चोटी की भी रक्षा का वचन अपने भाइयों से से मांग रही हैं. हालांकि सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन सच है. स्कूल कालेज की युवतियों में चोटी कटवा का ख़ासा भय है जिसे वे अन्धविश्वास नहीं बल्कि हकीकत मानकर रक्षाबंधन के त्यौहार में इस प्रकार के वचन मांग रही है.

ये भी पढ़ें :चोटी कटवा के बाद अब दाढ़ी कटवा का आतंक!

6 साल की छात्रा से लेकर 80 साल की महिला तक की कट चुकी है चोटी-

https://youtu.be/-UC4PFbbHF8

  • देश के चार राज्यों में महिलाओ की चोटी करने की घटनाएं अब दहशत का पर्याय बन चुकी है.
  • जिसके चलते इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार भी दहशत भरे माहौल में मनाया जा रहा है.
  • गौरतलब हो कि ताजनगरी आगरा में पिछले एक हफ्ते में पचास महिलाओ की चोटी कट चुकी है.
  • जिनमे 6 साल की छात्रा से लेकर 80 साल की बुजुर्ग शामिल है.

ये भी पढ़ें : मुस्लिम महिला ने मांगा भोलेनाथ से आशीर्वाद!

  • इन घटनाओ से महिलाएं और युवतियां दहशत में हैं.
  • ऐसे में बहनें अपने भाइयों से राखी के बदले उनसे अपनी चोटी की रक्षा करने का वचन ले ले रही है.
  • वही भाई भी बहन की इस इच्छा को पूरी करने के लिए तैयार हैं.
  • हालांकि पुलिस इन घटनाओं को महज़ एक अफवाह बता रही है.
  • लेकिन इन घटनाओं से भयभीत महिलाओं को पुलिस की बात पर यकीन नहीं है.

ये भी पढ़ें : कानपुर में अपने पैर पसार रहा लाल खून का काला कारोबार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें